मंूदड़ी की खदान में नहाने गए चार दोस्तोंं में से दो की मौत, दो क ी तलाश जारी
मंूदड़ी की खदान में नहाने गए चार दोस्तोंं में से दो की मौत, दो क ी तलाश जारी
मंदसौर
Published: August 03, 2022 06:36:47 pm
मंदसौर.
मंदसौर शहर के समीपस्थ गांव मंूदडी में स्थित खदान में नहाने के लिए छह दोस्त बुधवार अपराह्न करीब तीन बजेे पहुंचे। यहां पर चार दोस्त खदान में नहाने के लिए उतरे। वे नहाते-नहाते इतने गहरे पानी में चले गए की वापस ना आ सके। चारों को तैरते भी नहीं आता था। ऐसी दशा में जब चारों दोस्त वापस नहीं आए तो दोनों दोस्तों ने मदद के लिए लेागों को बुलाया। लोग मौके पर पहुंचे और वायडीनगर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर वायडीनगर थानाप्रभारी जितेंद्र पाठक बल सहित मौके पर पहुंचे। यहां पर दो युवक दीपक सिंघला उम्र १६ साल और कुणाल ङ्क्षसह कछावा उम्र १६ के शवों को बाहर निकाला। वही दो अन्य युवकों को खदान में भरे पानी में ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। और खबर लिखे जाने तक दोनों युवकों को टीम ढूंढ रही थी।
थानाप्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया कि दीपक सिंघला, कुणाल ङ्क्षसह कछावा, ध्रुव शर्मा उम्र १७ साल निवासी अभिनंदन, तरुण ङ्क्षसह सौलंकी उम्र १५ साल, रोहित परमार और भव्यराज सिंह सभी मंदूडी की खदान पर पहुंचे। यहां पर दीपक, कुणाल , ध्र्रुव और तरुण सिह पानी में नहाने के लिए गए। और रोहित और भव्यराज ङ्क्षसह बाहर ही खड़े रहे। उन्होंने बताया कि चारों को तैरते भी नहीं आता था। इसमें दीपक और कुणाल ङ्क्षसह की मौत हेा गई है। वही धु्रव और तरूण को पानी में ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीम कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि १२वी कक्षा के छात्र है। इनकी तीन बजे कोचिंग थी। लेकिन वे कोचिंग नहीं गए और यहां नहाने के लिए आए थे।

big action patrika news
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
