खरगोन नहीं पूरे देश में हिंसा भाजपा का एजेंडा
वर्मा ने भाजपा-आरएसएस को लेकर कहा कि सिर्फ खरगोन या मध्यप्रदेश नहीं, बल्कि ूपूरे देश में हिंसा बीजेपी का एक एजेंडा है। उन्होंने कहा कि इन दंगो के पीछे बड़ी साजिश है। क्योंकि विकास गायब हो गया है। वही नौजवानो के हाथ भी बेरोजगारी से भरे है। किसानों को फसल का उचित दाम नहीं मिल पा रहा है।
बीजेपी मनोविज्ञान की बड़ी ज्ञ्याता है
वर्मा ने कहा कि बीजेपी मनोविज्ञान की बड़ी ज्ञ्याता है। भारत के लोगों का मनोविज्ञान पड़ चुकी है कि इनको मंदिर मस्जिद और हिंदू मुस्लिम खिलाते रहो। उन्होंने कहा की आजादी के 75 वर्ष हो चुके है। अगर जनता जल्द नहीं समझी तो धीमा क्लोरोफोम लोगो को सूंघाते रहेंगे और धर्म मजहब की बाते करते रहेंगे। वर्मा ने कहा कि जब हम विधानसभा में प्रश्न पूछते है तो कहा जाता है की पूरे भारत में प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति मजबूत है और यहां तुम्हारे एसपी को गोली मारी जा रही है।