इंटरनेट में लगे वायरस ने बीएसएनएल को किया परेशान
इंटरनेट में लगे वायरस ने बीएसएनएल को किया परेशान

मंदसौर.
पिछले कुछ दिनों से बीएसएनएल के इंटरनेट में वायरस लगने के कारण नेट कनेक्टिविटी में आ रही दिक्कत के कारण उपभोक्ता खासें परेशान है। हालांकि इस वायरस का पिछले पांच दिनों के बाद भी बीएसएनएल के आईटी टीम तोड़ नहीं ढूंढ पाई है। इसी कारण लोगों को अधिक परेशान होना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से बीएसएनएल से जुडे इंटरनेट कनेक्शन में अनजान वायरस ने बीएसएनएल की परेशानियों का इस कदर बढ़ा दिया है परेशान हो रहे उपभोक्ताओं को वह सही जवाब भी नहीं दे पा रहे है और जिस वायरस के कारण परेशान हो रही है। उसकी समाधान भी नहीं ढूंढ पा रहे है।
गुरुवार को भी जिले में बीएसएनएल में लगे वायरस के कारण उपभोक्ता दिनभर परेशान रहे। हालंाकि हर उपभोक्ता को बीएसएनएल से एक ही जवाब मिल रहा है कि आगे से समस्या हो रही है और हमारी आईटी की टीम इस पर काम कर रही है। लेकिन कई दिनों से यह समस्या यथावत बनी हुई है। इसमें नेट कुछ समय चलने के बाद फिर बंद हो रहा है और कनेक्टिविटी ब्रेक होने का सिलसिला अनवरत जारी है। इससे नेट से जुड़े तमाम काम ठप हो रहे है। वहीं आगे से वायरल की समस्या बताकर बीएसएनएल का अमला हाथ पर हाथ धरे बैठा है और उपभोक्ता परेशान हो रहे है। बीएसएनएल की टीम इस परेशानी को लेकर इतना ही कह रही है कि परेशानी से आगे से है और हम इसे फॉलोअप कर रहें है। समस्या का जल्द समाधान होगा।
अब पाइए अपने शहर ( Mandsaur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज