मंदसौर

आधार संग्रहण से मतदाता सूचियों में होगी छटनी

आधार संग्रहण से मतदाता सूचियों में होगी छटनी

मंदसौरAug 13, 2022 / 10:37 am

Nilesh Trivedi

उठ रहे सवाल… सात वर्ष पहले 58 प्रतिशत मतदाता इस बार सिर्फ 49.3 प्रतिशत ही


मंदसौर.
विधानसभा चुनाव में भले ही अभी एक साल से अधिक का समय बाकी हो लेकिन भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूचियों को लेकर अभी से ही काम की शुरुआत कर दी है। अब हर एक मतदाता का आधार नंबर लेकर उसे आधार लिंक किया जा रहा है। जिसे आधार संग्रहण के नाम से अभियान शुरु किया है। इसमें एक ही मतदाता का अलग-अलग जगह जहां भी नाम है वह छटनी होगी और एक मतदाता का एक ही जगह पर नाम होगा। १ अगस्त से जिले में इस अभियान की शुरुआत हो गई है। अगले साल जनवरी माह में मतदाता सूचियों को आधार संग्रहण के बाद प्रकाशन होगा। आधार संग्रहण के बाद प्रकाशित होने वाली सूची से ही अगला विधानसभा चुनाव होगा। मंदसौर जिले में इसका काम ३१ दिसंबर तक पूरा किया जाना है।

११४१ बीएलओ जुटे आधार संग्रहण अभियान में
जिले में ११४१ मतदान केंद्र है। ऐसे में सभी ११४१ बीएलओ को आधार संग्रहण के काम में लगाया है। इसमें इन बीएलओ को सभी मतदाताओं का आधार नंबर एकत्रित करना है। आधार संग्रहण के बाद मतदाता को आधार से जोड़ा जाएगा। इसके बाद एक ही स्थान की सूची में उसका नाम रहेगा। एक से अधिक जगह पर होने की स्थिति में सूची से नाम हटाया जाएगा। जिले में वर्तमान में ९ लाख ९६ हजार २१७ मतदाता है। इसमें से १८ से १९ वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या २० हजार ७२७ है। १ अगस्त से शुरु हुए इस अभियान में मार्च२०२३ तक काम होना है लेकिन जिले में ३१ दिसंबर-२०२२ तक ही काम पूरा करने की समय-सीमा है। इसके बाद जनवरी-२०२३ में सूची का प्रकाशन किया जाना है। इसमें ५ लाख ७ हजार से अधिक पुरुष तो ४ लाख ८८ हजार से अधिक महिला मतदाता है। पिछले एक पखवाड़े से बीएलओ इस अभियान पर काम कर रहे है और घरों पर पहुंचकर आम मतदाताओं से उनका आधार नंबर एकत्रित कर रहे है।

फैक्ट फाइल…..
जिले में कुल मतदाताओं की संख्या-९ लाख ९६ हजार २१७
जिले में कुल महिला मतदाताओं की संख्या-४ लाख ८८ हजार ४६५
जिले में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या-५ लाख ७ हजार ७३२
जिले में अन्य मतदाताओं की संख्या-२०
१ अगस्त-२०२२ से ३१ मार्च-२०२३ तक चलेगा अभियान
१८ से १९ साल के युवा मतदाताओं की संख्या-२० हजार ७२७
मंदसौर जिले को दी गई डेटलाइन- ३१ दिसंबर-२०२२ तक

Home / Mandsaur / आधार संग्रहण से मतदाता सूचियों में होगी छटनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.