रबी में जिले में बढ़ेगा गेहूं का रकबा तो खाद को लेकर अभी से अन्नदाता कतारों में
मंदसौरPublished: Oct 12, 2022 10:35:36 am
रबी में जिले में बढ़ेगा गेहूं का रकबा तो खाद को लेकर अभी से अन्नदाता कतारों में
मंदसौर.
खरीफ सीजन की फसल अब घर आने लगी है तो कही घर आने की तैयारी में है। ऐसे में किसान अब रबी फसल के लिए खाद-बीज की जुगाड़ में लग गए है तो वहीं विभाग भी अपनी तैयारियों ेंमें लग गया है। रबी सीजन में सबसे अधिक खाद के लिए विभाग को मशक्कत करना पड़ती है। जिले में खाद की उपलब्धता के विभाग के दावों के बीच अभी से ही किसान खाद के लिए कतारों में लग रहा है। इस बीच जिले में पानी की उपलब्धता के चलते इस बार भी गेहूं का रकबा बढ़ेगा तो उत्पादन भी अच्छा होने की उम्मीद किसान व विभाग जता रहे है। रबी सीजन में खाद-बीज के लिए अभी से ही खाद के भंडारण का काम शुरु कर दिया है।