scriptWheat acreage will increase in the district in Rabi, so from now on th | रबी में जिले में बढ़ेगा गेहूं का रकबा तो खाद को लेकर अभी से अन्नदाता कतारों में | Patrika News

रबी में जिले में बढ़ेगा गेहूं का रकबा तो खाद को लेकर अभी से अन्नदाता कतारों में

locationमंदसौरPublished: Oct 12, 2022 10:35:36 am

Submitted by:

Nilesh Trivedi

रबी में जिले में बढ़ेगा गेहूं का रकबा तो खाद को लेकर अभी से अन्नदाता कतारों में

kisan-desi-jugaad-11.jpg

मंदसौर.
खरीफ सीजन की फसल अब घर आने लगी है तो कही घर आने की तैयारी में है। ऐसे में किसान अब रबी फसल के लिए खाद-बीज की जुगाड़ में लग गए है तो वहीं विभाग भी अपनी तैयारियों ेंमें लग गया है। रबी सीजन में सबसे अधिक खाद के लिए विभाग को मशक्कत करना पड़ती है। जिले में खाद की उपलब्धता के विभाग के दावों के बीच अभी से ही किसान खाद के लिए कतारों में लग रहा है। इस बीच जिले में पानी की उपलब्धता के चलते इस बार भी गेहूं का रकबा बढ़ेगा तो उत्पादन भी अच्छा होने की उम्मीद किसान व विभाग जता रहे है। रबी सीजन में खाद-बीज के लिए अभी से ही खाद के भंडारण का काम शुरु कर दिया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.