scriptकंाग्रेस पार्षदों क्यों पहुंचे कलेक्टर के पास…….की यह मांग | Why did the congress councilors reach the collector? | Patrika News
मंदसौर

कंाग्रेस पार्षदों क्यों पहुंचे कलेक्टर के पास…….की यह मांग

कंाग्रेस पार्षदों क्यों पहुंचे कलेक्टर के पास…….की यह मांग

मंदसौरJun 07, 2020 / 12:20 am

Vikas Tiwari

patrika_logo_1.jpg

Darkness given – file missing from district panchayat


मंदसौर
नगर पालिका परिषद अध्यक्ष द्वारा पीआईसी के माध्यम से 4 मार्च की बैठक में नामांतरण अधिकार प्राप्त किए थे। जिसके विरूद्ध कांग्रेस पार्षदों द्वारा धारा 323 के तहत कलेक्टर न्यायालय में याचिका लगायी गई। जो वर्तमान में लंबित है उसके बावजूद 1 जून को नपाध्यक्ष द्वारा पीआईसी के माध्यम से अनेक विवादित नामांतरण किए गए है जो नियम विरूद्ध है। यह बात कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर एवं सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए कही। इसके विरोध स्वरूप कांग्रेस पार्षदो ने कलेक्टर मनोज पुष्प एवं सीएमओं सविता प्रधान गौड को ज्ञापन सौप तत्काल नामांतरण परिषद में किए जाने एवं पीआईसी में किए गए नामांतरण निरस्त करने की मांग की।
पूर्व नपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख, पूर्व सभापति हाजी रशीद, जितेन्द्र सोपरा, पार्षद नारायण कुमावत, पूर्व पार्षद प्रतिनिधिगण सुदीप पाटील, अशांशु संचेती, शेलेन्द्र गोस्वामी, अश्फ ाक मेव आदी ने कलेक्टर मनोज पुष्प को ज्ञापन सौप नपाध्यक्ष एवं उनकी परिषद द्वारा किए जा रहे नामांतरण मामले को विधि विरूद्ध बताते हुए कहा कि नपा द्वारा अध्यक्ष को 4 मार्च को परिषद बैठक में अधिकृत करने केविरूद्ध याचिका कांग्रेस पार्षदों ंद्वारा कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत की थी। जो वर्तमान में लंबित है उसके बावजूद नपाध्यक्ष द्वारा मनमाने ढंग 1 जून को पीआईसी के माध्यम से नामांतरण किए गए है जो विधि संगत नहीं है।
इस मामले में कांग्रेस पार्षदों ने सीएमओं सविता प्रधान गौड को इस मामले में विधि संबंधी चर्चा करते हुए तत्काल पीआईसी के माध्यम से नामांतरण रोकने एवं परिषद के माध्यम से करने की मांग दोहराई।
विवादित नामांतरण कर रहे है नपाध्यक्ष
पूर्व नपाध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्षद मोहम्मद हनीफ शेख ने कहा कि नपाध्यक्ष द्वारा विवादित नामांतरण किए जा रहे है। पिछले दिनों अनेक ऐसे विवादित नामांतरण नपाध्यक्ष द्वारा किए गए है जिसे न तो पहले की परिषद और न हीं हमारी परिषद ने स्वीकार किया किन्तु वर्तमान नपाध्यक्ष तमाम नियमों को ताक में रख कार्य कर रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो