scriptएक्स-रे मशीन की सुविधा डिजीटल तो सप्ताह में चार दिन होगी सोनाग्राफी | X-ray machine facility will be digitized, four days a week, sonography | Patrika News

एक्स-रे मशीन की सुविधा डिजीटल तो सप्ताह में चार दिन होगी सोनाग्राफी

locationमंदसौरPublished: Aug 28, 2019 04:33:18 pm

Submitted by:

Vikas Tiwari

एक्स-रे मशीन की सुविधा डिजीटल तो सप्ताह में चार दिन होगी सोनाग्राफी

mandsaur news

mandsaur news

मंदसौर
गरोठ में रोगी कल्याण समिति की बैठक सिविल अस्पताल गरोठ में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिसमें से मरीजों की सुविधा के मध्येनजर एक्स-रे मशीन सीआर सिस्टम लगाकर डिजीटल किया जाएगा। जिसमें क्षेत्र के मरीजों को प्राइवेट में २५० रूपए नहीं देने पड़ेगें। यही सुविधा मंदसौर और शामगढ़ की तरह ५० रूपए में उपलब्ध होगी। गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यापन करने वाले मरीजों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क रहेगी। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं के लिए अब दो दिन की जगह सप्ताह में चार दिन सोनाग्राफी की सुविधा मिलेगी। इसके लिए डॉक्टर राहुल खंडारे के नाम से आवेदन बनाकर जिला स्तरीय कमेटी को अनुमति के लिए भेजा जाएगा। वर्तमान में दो दिन सोनाग्राफी डॉ मनीष दानगढ़ द्वारा की जा रहीह ै। खड़ावदा रोड पर निमार्णाधीन १० दुकानों की निलामी तथा प्रथम तल पर निर्माणाधीन २० दुकानों के कार्य को पूर्ण करवाने के लिए चर्चा की गई। २०१४ से दिए गए ठेके को निर्धारित समयावधि छह माह में पूर्ण न करके पांच साल से अधिक समय लगाने पर ठेकेदार श्याम कुलमोदिया की सुरक्षा िनधि राजसात करने और शेष २० दुकानों को लोकनिर्माण के माध्यम से फिर से नई निविदा निकालकर अन्य ठेकेदार से करवाने का निर्णय लिया गया। मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेटरनिटी वार्ड के पास एक सर्व सुविधा युक्त विश्रामलय तथा उसके पास जनभागीदारी से चार शौचालय एवं चार स्नानाघार महिलाओं के लिए एवं इतने की पुरुषों केलिए बनाए जाएंगे। इसके सहित सात बिंदूओं पर निर्णय लिए गए। बैठक में एसडीएम केसी ठाकुर, समिति सदस्य जगदीश अग्रवाल, रवीेंद्र पाटीदार, एसडीओ लोकनिर्माण आशा कन्नौज, उपयंत्री जेसी कुमरावत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा केएस परिहार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो