scriptगिरावट के बाद सोने के दाम में देखने को मिली स्थिरता, चांदी की कीमत में 400 रुपए की बढ़ोतरी | 400 rupee increase in silver price, Gold Price Remain Same | Patrika News

गिरावट के बाद सोने के दाम में देखने को मिली स्थिरता, चांदी की कीमत में 400 रुपए की बढ़ोतरी

Published: Oct 19, 2019 04:39:06 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

लगातार दो दिनों तक देखने को मिली थी सोने के दाम में गिरावट
चांदी 400 रुपए की छलांग लगाकर 47 हजार रुपए पर पहुंची

Today Gold Price

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। विदेशों में कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपए में रही मजबूती के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 39,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा जबकि त्योहारी मांग के बल पर चांदी 400 रुपए की छलांग लगाकर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। जानकारों की मानें तो चांदी के दाम में आने वाले दिनों में और भी उछाल देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- आरटीआई से खुलासा : 31 फीसदी मेल, 33 फीसदी पैसेंजर गाड़ियां रहीं लेट!

विदेशी बाजारों में सोने के दाम में बढ़त
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताहांत पर सोना हाजिर बढ़त के साथ 1,490.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 1,489.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी में तेजी रही। चांदी हाजिर बढ़कर 17.51 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- सब्जियों की महंगाई ने बिगाड़ा किचेन का बजट, दोगुने रुपए हो रहे हैं खर्च

स्थानीय बाजारों में सोने के दाम स्थिर
स्थानीय बाजार में आज सोना स्टैंडर्ड 39,670 रुपए प्रति दस ग्राम स्थिर रहा। सोना बिटुर भी 39,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिका रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 400 रुपए की उछाल लेकर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। हालांकि त्योहार के बाद कीमतीें में नरमी आने के मद्देनजर चांदी वायदा 147 रुपए टूटकर 45,453 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- वित्त वर्ष 2018-19 में करोड़पति टैक्सपेयर्स की संख्या हुआ 20 फीसदी का इजाफा

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,670 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,500 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 47,000 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 45,453 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो