scriptदेश के गरीबों के लिए 5 किलो का गैस सिलेंडर कर दिया जाएगा अनिवार्य, PMUY में किया जााएगा बदलाव | 5 kg gas cylinders will be compulsory for poor people under PMUY | Patrika News

देश के गरीबों के लिए 5 किलो का गैस सिलेंडर कर दिया जाएगा अनिवार्य, PMUY में किया जााएगा बदलाव

Published: May 29, 2019 11:26:26 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश में जल्द अनिवार्य हो जाएगा पांच किलो का गैस सिलेंडर
मौजूदा समय में 5 किलो सिलेंडर की कीमत है 260 रुपए
5 किलो के सिलेंडर पर 80 रुपए बैंक अकाउंट में आएगी सब्सिडी

PMUY

देश के गरीबों के लिए 5 किलो का गैस सिलेंडर कर दिया जाएगा अनिवार्य, क्करूङ्घ में किया जााएगा बदलाव

नई दिल्ली। मोदी 2.0 सरकार में बीपीएल कार्ड धारकों के लिए बड़ी राहत भरी योजना पर काम किया जा रहा है। देश के करोड़ों गरीबों को और राहत देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ( Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) में बदलाव की तैयारी की जा रही है। अब इस योजना के तहत गरीब महिलाओं के नाम पर 5 किलो का गैस सिलेंडर देने की तैयारी की जा रही है। ताकि गरीबों को उन्हें रिफिल कराने में ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े। साथ उनकी जेब पर भी ज्यादा असर ना पड़े। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना में किस तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- एक साल में 60 विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहा है स्पाइसजेट

मौजूदा योजना का रखा गया है लक्ष्य
मौजूदा समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे सरकार ने आने वाले दिनों में पूरा करना है। इसका मतलब यह हुआ कि आने वाले 100 दिनों में 81 लाख गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए जाएंगे। मौजूदा समय में देश में 7.19 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं। जिसके बाद इस योजना के तहत 5 किलो के छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल अनिवार्य कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः- Petrol-Diesel Price: 6 दिन के बाद पेट्रोल की कीमतों में लगी लगाम, डीजल के दाम भी स्थिर

गरीबों की जेब पर मिलेगी राहत
5 किलो के गैस सिलेंडर को अनिवार्य कर दिए जाने के बाद देश के बीपीएल कार्ड धारकों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि बड़े गैस सिलेंडर्स को ना भरवाने की स्थिति में गरीब सस्ते में 5 किलो का गैस सिलेंडर आराम से रिफिल करा पाएंगे। मौजूदा समय में दिल्ली में 5 किलो के सिलेंडर की कीमत की बात करें तो 260 रुपए है। सब्सिडी के तौर पर बैंक अकाउंट में करीब 80 रुपए वापस आराम से आएंगे। यानी उन्हें पांच किलो का गैस सिलेंडर 180 रुपए में मिलेगा। वहीं 14.2 किलो के बड़े सिलेंडर के लिए 712 रुपये देने होते हैं, जबकि सब्सिडी के करीब 215 रुपए वापस बैंक अकाउंट में आते हैं।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो