script7 दिनों में इन कंपनियों ने कमाएं 1.69 लाख करोड़ रुपए, TCS आैर SBI की जमकर भरी झोली | 8 out of 10 companies in share Market earns 1.69 lakh crore | Patrika News

7 दिनों में इन कंपनियों ने कमाएं 1.69 लाख करोड़ रुपए, TCS आैर SBI की जमकर भरी झोली

locationनई दिल्लीPublished: Nov 04, 2018 03:13:46 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक फायदा हुआ है।

Indian Rupee

7 दिनों में इन कंपनियों ने कमाएं 1.69 लाख करोड़ रुपए, TCS आैर SBI की जमकर भरी झोली

नर्इ दिल्ली। बीते सप्ताह शेयर बाजार में जोरदार लिवाली के बाद शीर्ष दस में आठ कंपनियों का मार्केट कैप पिछले सप्ताह के मुकाबले 1.69 लाख करोड़ रुपए बढ़ा है। इन कंपनियों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को सबसे अधिक फायदा हुआ है। शेयर बाजार में तेजी से ICICI बैंक, HDFC और रिलायंस इंडस्ट्रीज समेत 8 बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 1,69,865.11 करोड़ रुपये बढ़ा। बता दें कि बीएसर्इ का सेंसेक्स पिछले सप्ताह 1,662.34 अंक यानी 5 प्रतिशत बढ़कर 35,011.65 अंक पर बंद हुआ।


TCS का मार्केट कैप 41,351.28 करोड़ रुपये बढ़कर 7,16,630.43 करोड़ रुपये और SBI का एम-कैप 33,333.33 करोड़ रुपये बढ़कर 2,54,752.35 करोड़ रुपये हो गया है। ICICI बैंक का मार्केट कैप 25,271.12 करोड़ बढ़कर 2,28,030.59 करोड़ रुपये जबकि HDFC का मार्केट कैप 20,763.9 करोड़ रुपये चढ़कर 3,12,970.02 करोड़ रुपये हो गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 18,730.2 करोड़ रुपये मजबूत होकर 6,80,910.61 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मार्केट कैप 15,834.4 करोड़ रुपये उछल कर 3,53,617.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।


इंफोसिस का मार्केट कैप 12,471.8 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,209.72 करोड़ रुपये और आईटीसी का एम-कैप 2,109.1 करोड़ रुपये बढ़कर 3,45,701.22 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, दूसरी ओर कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 4,910.8 करोड़ रुपये गिरकर 2,16,133.97 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का एम-कैप 4,171.8 करोड़ रुपये लुढ़क कर 5,29,122.57 रह गया। मार्केट कैप के लिहाज से शीर्ष 10 कंपनियों में TCS पहले पायदान पर रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ITC, HDFC, इंफोसिस, SBI, ICICI बैंक और कोटक महिंद्रा का स्थान रहा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो