scriptदीपावली के बाद शेयर बाजार में आर्इ गिरावट, सेंसेक्स आैर निफ्टी में कमजोरी | After Diwali, decline in stock market, weakness in Sensex and Nifty | Patrika News

दीपावली के बाद शेयर बाजार में आर्इ गिरावट, सेंसेक्स आैर निफ्टी में कमजोरी

Published: Nov 09, 2018 10:14:06 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 89.89 यानि 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 35144.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 19.20 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 10579.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

sensex

दीपावली के बाद शेयर बाजार में आर्इ गिरावट, सेंसेक्स आैर निफ्टी में कमजोरी

नर्इ दिल्ली। दीपावली के बाद शेयर बाजार में जगरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। जब बाजार खुला तो सेंसेक्स में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली। बाद में बाजार ने रिकवरी की, लेकिन अभी भी सेंसेक्स आैर निफ्टी लाल निशान पर ही कारोबार करते हुए दिखार्इ देर हे हैं। वहीं दूसरी आेर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव नजर आ रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी लुढ़का है।

लान निशान पर बाजार
मौजूदा समय में बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 89.89 यानि 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 35144.78 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 19.20 अंक यानि 0.18 फीसदी गिरकर 10579.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले दीपावली के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स आैर निफ्टी में लंबी छलांग लगार्इ थी। उम्मीद की जा रही थी कि आने वाले दिनों में मार्केट में सबकुछ अच्छा रहेगा। लेकिन एेसा नहीं हो सका।

इन कंपनियों पर दबाव
पीएसयू बैंक, मेटल, आईटी और एफएमसीजी शेयरों में दबाव नजर आ रहा है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,739 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं फार्मा, रियल्टी और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी दिख रही है। दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, भारती एयरटेल, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, इंफोसिस, टाटा स्टील और आईटीसी 1.6-1 फीसदी तक गिरे हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में भारती इंफ्राटेल, एचपीसीएल, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईओसी, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और एशियन पेंट्स 3.3-1.1 फीसदी तक चढ़े हैं।

मिडकैप आैर स्माॅलकैप
मिडकैप शेयरों में इमामी, नाल्को, पीरामल एंटरप्राइजेज और एसजेवीएन 1.8-1 फीसदी तक लुढ़के हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में बर्जर पेंट्स, बैंक ऑफ इंडिया, जीई टीएंडडी और अपोलो हॉस्पिटल 2.9-1.5 फीसदी तक मजबूत हुए हैं। स्मॉलकैप शेयरों में पीसी ज्वेलर, संगम इंडिया, तलवलकर्स फिटनेस, आशापुरा इंटीमेंट और वी-मार्ट रिटेल 6.4-4.4 फीसदी तक टूटे हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में सिगनेट इंडस्ट्रीज, ड्रेजिंग कॉर्प, इंफीबीम एवेन्यु, आईटीआई और धामपुर शुगर 11.3-5.7 फीसदी तक उछले हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो