script

Amazon Prime Day sale 2021: 26 July को लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन्स, ईयरफोन्स और अन्य गैजेट्स

locationनई दिल्लीPublished: Jul 22, 2021 08:06:24 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

Amazon Prime Day sale 2021: Amazon कई आकर्षक ऑफर्स के साथ अपनी सालाना Amazon Prime Day Sale 2021 ला रहा है। इसमे नए स्मार्टफोन्स, ईयरफोन्स और अन्य नए गैजेट्स भी होंगे और ग्राहकों को भी इनका इंतजार है।

Amazon Prime Day sale 2021: New gadgets launching on July 26

Amazon Prime Day sale 2021: New gadgets launching on July 26

नई दिल्ली। भारत में सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Amazon, हर साल की तरह इस साल भी अपनी Amazon Prime Day sale 2021 ला रहा है। यह सेल 26 जुलाई को शुरू होगी और 2 दिन तक चलेगी। इसमें पहले से मौजूद प्रॉडक्ट्स पर तो ऑफर्स हैं ही, साथ ही कई नए प्रॉडक्ट्स भी 26 जुलाई को लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें कई बड़े ब्रांड्स के गैजेट्स भी हैं जिनका ग्राहकों को बेसब्री से इंतजार हैं।
यह भी पढ़े – Amazon Prime Day sale 2021: इतने आकर्षक ऑफर्स कि सोच नहीं सकते

किसको मिलेगा Amazon Prime Day sale के ऑफर्स का फायदा

इस सेल के ऑफर्स का फायदा सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर्स को मिलेगा। प्राइम की मेंबरशिप 999 रुपये में एक साल के लिए और 129 रुपये में एक महीने के लिए ली जा सकती हैं। 18-24 साल के ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबरशिप पर यूथ ऑफर मिलता हैं। इसमे उन्हें 50% डिस्काउंट पर प्राइम मेंबरशिप और उसके सभी फायदे मिल सकते हैं।
https://twitter.com/hashtag/DiscoverJoy?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
26 जुलाई को लॉन्च होने वाले गैजेट्स

Samsung Galaxy M21 2021 एडिशन – सैमसंग प्राइम डे सेल के दिन अपनी M सीरीज का नया M21 फोन लॉन्च कर रहा है। सैमसंग ने पिछले साल जो M21 लॉन्च किया था यह उसी का 2021 एडिशन हैं। इसमें 6.4 इंच की स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 6000 mAh की बैट्री, फास्ट चार्जिंग आदि मुख्य फीचर्स हैं।
यह भी पढ़े – Samsung ने चीन से हटाकर Noida में लगाया कारखाना, डिस्प्ले बनाने वाला तीसरा बड़ा देश बनेगा भारत

Redmi Note 10T 5G – शाओमी का नोट 10टी 5जी भी प्राइम डे सेल के ही दिन लॉन्च हो रहा है। इस फोन का सबसे प्रमुख फीचर है कि यह 5जी सपोर्ट करता है। शाओमी का भारत मे लॉन्च होने वाला यह पहला ऐसा फोन है जो 5जी सपोर्ट करता है। इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा जिसमें 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 5000 mAh की बैट्री, फास्ट चार्जिंग आदि मुख्य फीचर्स हैं।
यह भी पढ़े – Xiaomi ने Apple को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की दूसरे नंबर की स्मार्टफोन कंपनी

OnePlus Nord 2 5G – वनप्लस का नाॅर्ड 2 भी प्राइम डे सेल वाले दिन लॉन्च हो रहा है। यह फोन 5जी सपोर्ट करता है। इसमें 6.43 इंच की स्क्रीन, ट्रिपल रियर कैमरा जिसमें 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 4500 mAh की बैट्री, फास्ट चार्जिंग आदि मुख्य फीचर्स हैं।
यह भी पढ़े – लॉन्चिंग से पहले OnePlus Nord 2 5G के बारे में पूरी जानकारी आई सामने

pTron Bassbuds Ultima TWS – पीट्राॅन प्राइम डे सेल के दिन अपने नए वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च कर रहा है। इसमे ऐक्टिव नाॅइस कैन्सिलेशन मुख्य फीचर है।
Ambrane power bank – एम्ब्रेन अपने नए पावर बैंक को प्राइम डे सेल वाले दिन ही लॉन्च कर रहा है। इसमे 20W फास्ट चार्जिंग का फीचर है।

यह भी पढ़े – Amazon ने 97000 का एयरकंडीशनर मात्र 5900 रुपए में बेचा
बैंक ऑफर्स

सभी प्रॉडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ ही Amazon ने Prime Day सेल में कई बैंक ऑफर्स की भी सुविधा दी हैं। इसमें कूपन पर 4000 रुपये तक का ऑफ और एक्सचेंज पर 5000 रुपये तक का एक्स्ट्रा ऑफ की सुविधा हैं। ईएमआई के लिए 9 महीने तक नो कॉस्ट चार्ज की सुविधा भी हैं। साथ ही अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको अतिरिक्त 10% का डिस्काउंट भी मिलेगा। ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 5% रिवाॅर्ड पॉइंट्स भी मिलेगे।

ट्रेंडिंग वीडियो