script

तीसरी तिमाही में अमेजन ने कमाया 56.6 अरब डाॅलर

locationनई दिल्लीPublished: Oct 26, 2018 06:08:46 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन लागत में 3.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज कई है, जो साल 2017 की तीसरी तिमाही में 34.7 करोड़ डॉलर थी।

Amazon

तीसरी तिमाही में अमेजन ने कमाया 56.6 अरब डाॅलर

नर्इ दिल्ली। क्लाउड व्यापार की सफलता पर सवार होकर रिटेल दिग्गज अमेजन डॉट कॉम ने इस साल की तीसरी तिमाही में बिक्री में 29 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। साल 2017 की सामान तिमाही में 43.7 अरब डॉलर थी। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के परिचालन लागत में 3.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज कई है, जो साल 2017 की तीसरी तिमाही में 34.7 करोड़ डॉलर थी।

यह भी पढ़ें – स्पेन व ऑस्ट्रेलिया की जीडीपी से भी अधिक बढ़ी दुनियाभर के अरबपतियों की संपत्ति, एक साल में कमाए 1 लाख खरब रुपए

इस साल की तीसरी तिमाही में साल 2017 की तीसरी तिमाही की तुलना में कंपनी की आय में 2.9 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।अमेजन के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस ने कहा, “अमेजन बिजनेस की सालाना बिक्री 10 अरब डॉलर पहुंच चुकी है और हम आठ देशों में लाखों निजी और सरकारी संगठनों को सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।”

यह भी पढ़ें – स्नैपडील की मेगा दिवाली सेल शुरू, स्मार्टफोन समेत कई सामानों पर 80 फीसदी तक की छूट

बेजोस ने बयान में कहा, “हमारी गति कम नहीं हो रही है, बल्कि अमेजन तेजी से ग्राहकों को जोड़ रही है, जिसमें बड़े शैक्षणिक संस्थान, स्थानीय सरकार समेत आधा से ज्यादा फोर्चुन 100 कंपनियां शामिल हैं।” अमेजन ने चौथी तिमाही में 66.5 अरब डॉलर से 72.5 अरब डॉलर राजस्व मिलने का अनुमान लगाया है। तीसरी तिमाही में अमेजन ने इको स्मार्ट होम स्पीकर डिवाइसेज की नई रेंज पेश की है।

 

ट्रेंडिंग वीडियो