script

बैंकिंग सेक्टर ने संभाला शेयर बाजार, 232 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

Published: Jan 09, 2019 04:04:32 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 231.98 अंकों की बढ़त के साथ 36212.91 अंकों पर बंद हुआ। सूचकांक निफ्टी 53.00 अंकों की बढ़त के साथ 10855.15 अंकों पर बंद हो गया।

Sensex

बैंकिंग सेक्टर ने संभाला शेयर बाजार, 232 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

नर्इ दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार को अंतिम क्षणों में बैंकिंग सेक्टर ने संभालते हुए 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त के पार पहुंचा था। उसके बाद 232 अंकों पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 53 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। इससे पहले मेटल आैर गैस एवं आॅयल सेक्टर में गिरावट की वजह से शेयर बाजार में गिरावट आ गर्इ थी। शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक लाल निशान पर थे। आपको बता दें कि आज सुबह शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था। जिसकी वजह रुपए में तेजी बतार्इ जा रही थी। आइए आपको भी बताते हैं कि आज शेयर बाजार में किस तरह का उतार चढ़ाव देखने को मिला।

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
आज शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बांबे स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 231.98 अंकों की बढ़त के साथ 36212.91 अंकों पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 53.00 अंकों की बढ़त के साथ 10855.15 अंकों पर बंद हो गया। वहीं बीएसर्इ मिडकैप आैर बीएसर्इ स्माॅलकैप क्रमशः 5.62 आैर 24.14 अंकों की गिरावट के साथ बंद हो गया।

बैंकिंग सेक्टर से संभला शेयर बाजार
शेयर बाजार के बंद होने के करीब एक से डेढ़ घंटा पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही थी। उसके बाद बैंकिंग सेक्टर ने उछाल लेते हुए एक बार फिर से शेयर बाजार को बढ़त पर पहुंचा दिया। जहां बैंक एक्सचेंज 214.08 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी आेर बैंक निफ्टी 210.90 अंकों पर बंद हुआ। आॅटो सेक्टर 109.00 अंकों की उछाल के साथ बुद हुआ है। एफएमसीजी सेक्टर में भी 130.73 अंकों की बढ़त दिखार्इ दी।

मेटल आैर आॅयल सेक्टर में जबरदस्त गिरावट
वहीं दूसरी आेर क्रूड आॅयल के महंगा होने से आॅयल सेक्टर में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। आॅयल सेक्टर आज 235.49 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम 3.95 फीसदी, गेल इंडिया 3.84 फीसदी आैर 3.40 फीसदी अंकों की गिरावट दर्ज की गर्इ है। वहीं मेटल इंडस्ट्री में 137.08 अंकों की गिरावट देखने को मिली है। पीएसयू सेक्टर 69 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो