scriptघरेलू बाजार में रिकाॅर्ड क्लोजिंग पर लगा जबरदस्त ब्रेक, सेंसेक्स 174 अंक तक टूटा | Break on record closing in domestic market, Sensex slips 174 points | Patrika News

घरेलू बाजार में रिकाॅर्ड क्लोजिंग पर लगा जबरदस्त ब्रेक, सेंसेक्स 174 अंक तक टूटा

Published: Aug 29, 2018 04:08:18 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 174 अंक टूटकर 38,723 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 47 अंक लुढ़ककर 11,692 के स्तर पर क्लोज हुआ।

sensex

घरेलू बाजार में रिकाॅर्ड क्लोजिंग पर लगा जबरदस्त ब्रेक, सेंसेक्स 174 अंक तक टूटा

नर्इ दिल्ली। आज बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में रिकाॅर्ड क्लोजिंग पर जबरदस्त ब्रे लगा। डाॅलर के मुकबाले में रुपए की एेतिहासिक गिरावट आैर वैश्विक बाजार से मिले नकारात्मक रुझाप की वजह से आज शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। जबकि अनुमान लगाया जा रहा था कि सेंसेक्स आैर निफ्टी लगातार बेहतर कारोबार करेंगे। लेेकिन एेसा नहीं हो सका। आपको बता दें कि अाज सुबह जब शेयर शेयर बाजार खुला तो सुस्त गति से कारोबार कर रहा था। आइए आपको भी बताते हैं कि शेयर बाजार ने किस तरह से कारोबार किया।

लाल निशान पर बंद हुए सेंसेक्स आैर निफ्टी
आज बुधवार को सेंसेक्स आैर निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए। आंकड़ों की मानें तो कारोबार के अंत में सेंसेक्स 174 अंक टूटकर 38,723 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 47 अंक लुढ़ककर 11,692 के स्तर पर क्लोज हुआ। जबकि पिछले दो दिनों की रिकाॅर्ड क्लोजिंग को देखकर उम्मीद लगार्इ जा रही थी बुधवार को भी अच्छा कारोबार देखने को मिलेगा। लेकिन आज सुबह के सुस्त कारोबार को देखकर सभी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

जाइंट्स कंपनियां दिखी दबाव में
जानकारों की मानें तो वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और रुपए में कमजोरी से शेयर बाजार गिरावट देखने को मिली है। जहां एक आेर जाइंट्स कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्री एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, मारुति, एचयूएल शेयरों में बिकवाली से मार्केट पर दबाव देखने को मिला। वहीं दूसरी आेर बैंकिंग, एफएमसीजी, आईटी, मीडिया फार्मा, कंज्यूमर डुरेबल्स, कैपिटल गुड्स शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली।

हरे निशान पर खुले थे शेयर बाजार
देश के शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.56 बजे 27.95 अंकों की बढ़त के साथ 38,924.58 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.90 की मामूली बढ़त के साथ 11,741.40 पर कारोबार करते देखे गए। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 93.02 अंकों की मजबूती के साथ 38,989.65 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 6.45 अंकों की बढ़त के साथ 11,744.95 पर खुला।

ट्रेंडिंग वीडियो