कारोबार

Budget 2020 : इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज खोलने की घोषणा से सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

सोने के दाम में 350 रुपए का इजाफा, 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा
चांदी की कीमत 500 रुपए चमककर 48,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंची

नई दिल्लीFeb 01, 2020 / 08:18 pm

Saurabh Sharma

Budget 2020: Gold reached record level with announcement of IBE

नई दिल्ली। देश में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोलने की सरकार की घोषणा से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना आज 350 रुपए चमककर अब तक के रिकॉर्ड स्तर 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 500 रुपए चमककर 48,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। दोनों कीमती धातुओं के दाम लगातार तीसरे दिन बढ़े हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का बजट पेश करते हुए कहा कि गुजरात की ‘गिफ्ट सिटी’ में अंतरराष्ट्रीय सर्राफा एक्सचेंज खोला जाएगा। सरकार की इस घोषणा से सर्राफा बाजार में तेजी रही। उल्लेखनीय है कि भारत चीन के साथ दुनिया के शीर्ष दो स्वर्ण उपभोक्ता देशों में है।

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चमककर रिकॉर्ड 42,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 42,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए चमककर 30,900 के भाव बिकी। चांदी हाजिर 500 रुपए की मजबूती के साथ 48,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 502 रुपए की बढ़त में 46,950 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर स्थिर रहे।

कस्टम ड्यूटी कम करने की थी उम्मीद
एजेंल ब्रोकिंग कमोडिटी एंड रिसर्च के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार, सरकार से इस बार काफी उम्मीदें थी कि वो कस्टम ड्यूटी कम करेगी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। इससे सोने की तस्करी में इजाफा होगा। गोल्ड एक्सचेंज की घोषणा काफी सराहनीय है। इस कारण सोने के दाम में इजाफा देखने को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 42,370 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 42,200 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 48,200 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,950 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,900 रुपए

Home / Business / Budget 2020 : इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज खोलने की घोषणा से सोना रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.