scriptQ3 Results: केनरा बैंक का मुनाफा 152 फीसदी बढ़ा | Canara Bank profit in third quarters rise by 152 percent | Patrika News

Q3 Results: केनरा बैंक का मुनाफा 152 फीसदी बढ़ा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 28, 2019 08:30:24 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

सरकारी बैंक केनरा बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 152 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 318 करोड़ रुपये रहा।

Canara Bank

Q3 Results: केनरा बैंक का मुनाफा 152 फीसदी बढ़ा

नर्इ दिल्ली। सरकारी बैंक केनरा बैंक के मुनाफे में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 152 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जोकि 318 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके एक साल पहले की समान तिमाही में यह 126 करोड़ रुपये था। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में बैंक ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी ब्याज आय में साल-दर-साल आधार पर 13 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 12,189 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,775 करोड़ रुपये थी।


क्रमिक आधार पर, कंपनी के मुनाफे में 6 फीसदी की वृद्धि हुई, जोकि पिछली तिमाही में 300 करोड़ रुपये था, जबकि ब्याज आय में 9.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि पिछली तिमाही में 11,124 करोड़ रुपये थी। बैंक ने फाइलिंग में कहा, “समीक्षाधीन अवधि में परिचालन मुनाफे में हालांकि साल-दर-साल आधार पर 16.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जोकि 2,357 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 2,831 करोड़ रुपये था, जबकि क्रमिक आधार पर इसमें 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि पिछली तिमाही में 2,327 करोड़ रुपये था।”

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business news in hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो