बाजार

डोनाल्ड ट्ंरप ने किया खुलासा, कहा चीन है दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार

चीन-अमरीका के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत की पृष्ठभूमि में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने कहा कि चीन बड़ी शिद्दत से अमरीका के साथ समझौता करना चाहता है।

Feb 13, 2019 / 03:37 pm

Dimple Alawadhi

डोनाल्ड ट्ंरप ने किया खुलासा, कहा चीन है दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार

नई दिल्ली। चीन-अमरीका के बीच व्यापार मोर्चे पर चल रही बातचीत की पृष्ठभूमि में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्ंरप ने कहा कि चीन बड़ी शिद्दत से अमरीका के साथ समझौता करना चाहता है। ट्ंरप ने मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि, ‘चीन के साथ चीजें बेहतर चल रही हैं। चीन बड़ी शिद्दत से हमारे साथ समझौता करना चाहता है। मैं चाहता हूं कि यह समझौता वास्तविक हो, मैं नहीं चाहता कि यह समझौता दिखावटी हो जो सिर्फ एक साल तक अच्छा लगे। हमारे पास चीन के साथ बेहतर और वास्तविक समझौता करने का मौका है।’


चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की ट्रंप की कोई योजना नहीं

व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल चीन में द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए चीन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि उनकी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ मार्च के अंत में या निकट भविष्य में मुलाकात करने की कोई योजना नहीं है। एक सवाल के जबाव में ट्रंप ने कहा, ‘हमारे लोग वहां हैं। मुझे सिर्फ एक सूचना मिली है। अमरीका बातचीत में मजबूत स्थिति में है। इस स्थिति में हम पहले कभी नहीं रहे।’


चीन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार

उन्होंने कहा कि चीन इस समय दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार है। यह अमरीका के कारण है। अमरीका सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शेयर बाजारों में से एक है। व्यापार वार्ता पर ट्रंप ने कहा कि अमरीका चीन में अच्छी बातचीत कर रहा है और वह किसी भी तरह से वार्ता के संभावित परिणामों से खुश हैं।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Market News / डोनाल्ड ट्ंरप ने किया खुलासा, कहा चीन है दुनिया का सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला शेयर बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.