scriptआयात पर रोक का असर : एक महीने में 23 फीसदी तक महंगी हुई दालें | Cost price of pulses surge by 23 percent due to import ban | Patrika News

आयात पर रोक का असर : एक महीने में 23 फीसदी तक महंगी हुई दालें

locationनई दिल्लीPublished: Sep 15, 2017 11:08:36 am

Submitted by:

manish ranjan

महाराष्ट्र के लातूर में सितंबर के पहले सप्ताह में अरहर के थोक रेट 5650 रुपए प्रति क्विंटल रहे, जबकि अगस्त के पहले सप्ताह में रेट 4573 थे।

Pulses price

नई दिल्ली। अरहर,उड़द, मूंग जैसी दालों के आयात पर सरकार की तरफ से लगाई गई पाबंदी के कारण दाल की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। बीते एक महीने की बात करें मसूर, चना, अरहर, मूंग समेत कई दालों के कीमतों में 23 फीसदी तक का उछाल आ गया है। खाद्य एवं आपूर्ति और उपभोक्ता मंत्रालय की वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक राजस्थान के जयपुर में अगस्त में अरहर दाल की खुदरा कीमतें 50 रुपए प्रति किलो थी जो सितंबर बढक़र 61 रुपए पर आ गई है। वहीं नासिक में इस दौरान खुदरा कीमतें 70 रुपए से बढक़र 82 रुपए पर आ गई है। महाराष्ट्र के लातूर में सितंबर के पहले सप्ताह में अरहर के थोक रेट 5650 रुपए प्रति क्विंटल रहे, जबकि अगस्त के पहले सप्ताह में रेट 4573 थे। इस तरह से देखें तो चार सप्ताह में कीमत में करीब 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। दालों की कीमतों मे इतनी अधिक बढ़ोतरी सिर्फ कुछ ही बाजारो में नही हैं बल्कि ये देश भर के सभी दाल मंडी मे यही हाल देखने को मिल रहा है। इसी तरह से चना दाल का थोक रेट मुंबई में अगस्त के पहले सप्ताह में 6780 रुपए था और सितंबर के पहले सप्ताह में यह 7023 पर आ गया। जानकारों के मुताबिक आगे भी दालों की कीमतों में इजाफा होगा। आइए जानते है कि आखिर क्यों देशभर ते दालों की कीमत में इतनी बढ़ोतरी देखने को मिल रही और दाल के दाम मे पिछले तीन महीने में कितना इजाफा हुआ है।


क्यों बढ़े दाम


दिल्ली के दाल कारोबारी बाबूलाल पारिख के मुताबिक दालों के दाम में तेजी की पहली वजह है सरकार की ओर से लगाया गया आयात बैन। दूसरी वजह से त्यौहारी सीजन की वजह से डिमांड बढऩा और महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में कम उत्पादन का अनुमान।

 

क्या है मांग

अगर सरकार एक्सपोर्ट पर लगी पाबंदी को हटा दे तो डिमांड बढ़ेगी और किसानों को और अच्छे दाम मिल पाएंगे। फिलहाल दालों के दाम आने वाली फसल पर निर्भर करेंगे।


इस तरह बढ़ी दाल की कीमतें

दाल/मंडीपहले की कीमतअब की कीमतबढ़ोतरी
अरहर, जयपुर506922 %
अरहर, नासिक707218%
अरहर, लातूर4573565017%
मसूर, सांगली4312484612%
मूंगदाल, मुंबई5846650211%
    
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो