scriptनवंबर में खुदरा महंगार्इ दर 18 माह के निचले स्तर पर, अक्टूबर में IIP बढ़कर 8.1 फीसदी रहा | CPI Inflation at 18 months low IIP high by 4.46 percent | Patrika News

नवंबर में खुदरा महंगार्इ दर 18 माह के निचले स्तर पर, अक्टूबर में IIP बढ़कर 8.1 फीसदी रहा

locationनई दिल्लीPublished: Dec 13, 2018 09:02:46 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 2.33 प्रतिशत रही, जो पिछले डेढ़ साल का न्यूनतम स्तर है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में 2.33 प्रतिशत रही।

Retail Inflation

नवंबर में खुदरा महंगार्इ दर 18 माह के निचले स्तर पर, अक्टूबर में IIP बढ़कर 8.1 फीसदी रहा

नर्इ दिल्ली। खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में घटकर 2.33 प्रतिशत रही, जो पिछले डेढ़ साल का न्यूनतम स्तर है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा मुद्रास्फीति नवंबर में 2.33 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने अक्टूबर के संशोधित आंकड़ों में यह 3.38 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि, पहले जारी आंकड़ों में यह 3.31 प्रतिशत पर थी।


एक साल पहले, नवंबर, 2017 में खुदरा मुद्रास्फीति 4.88 प्रतिशत थी। पिछले चार माह से महंगाई वृद्धि की दर कम रही है। खुदरा मुद्रास्फीति का इससे पहले का न्यूनतम आंकड़ा जून, 2017 में रहा, जब खुदरा मुद्रास्फीति 1.46 प्रतिशत रही थी। अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 11 माह के उच्च स्तर पर


विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन में तेजी

विनिर्माण क्षेत्र में अधिक उत्पादन से देश का औद्योगिक उत्पादन अक्टूबर में सितंबर के मुकाबले 4.46 फीसदी बढ़कर 8.1 फीसदी हो गया। पिछले साल अक्टूबर में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत रही थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आईआईपी के ‘त्वरित अनुमान’ के मुताबिक, “चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से अक्टूबर तक की अवधि में पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 5.6 प्रतिशत रही।”


इन क्षेत्रों में उत्पादन में आर्इ तेजी

बयान के अनुसार, “वर्ष दर वर्ष आधार पर, विनिर्माण क्षेत्र के उत्पादन की वृद्धि दर 7.9 प्रतिशत रही है, जबकि खनन क्षेत्र में सात प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बिजली उत्पादन के उपसूचकांक में 10.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।” उपयोग आधारित छह समूहों में प्राथमिक वस्तुओं की उत्पादन दर छह प्रतिशत तक रही। समूह में प्राथमिक वस्तुओं की सर्वाधिक 34.04 प्रतिशह हिस्सेदारी होती है। माध्यमिक वस्तुओं की उत्पादन दर 1.8 प्रतिशत रही।


गैर टिकाऊं वस्तुआें के उत्पादन में भी तेजी

इसी तरह उपभोक्ता गैर टिकाऊं वस्तुओं का उत्पादन इस दौरान 7.9 प्रतिशत तक रहा, और उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुओं का उत्पादन दर 17.6 प्रतिशत रही। इसके अतिरिक्त अवसंरचना या निर्माण संबंधित वस्तुओं की उत्पादन दर 8.7 प्रतिशत तक रही, और पूंजीगत वस्तुओं की उत्पादन दर 16.8 प्रतिशत रही।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो