scriptकच्चे तेल के उत्पादन में चार फीसदी से अधिक की गिरावट | Crude Oil production decrease 4 percent in last month | Patrika News

कच्चे तेल के उत्पादन में चार फीसदी से अधिक की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Oct 24, 2018 08:15:49 am

Submitted by:

Manoj Kumar

पिछले माह में देश में अनुमान के मुताबिक कम कच्चा तेल उत्पादित हुआ है।

crude oil

कच्चे तेल के उत्पादन में चार फीसदी से अधिक की गिरावट

नई दिल्ली। देश में सितंबर माह में 2,797.84 टीएमटी (हजार मिट्रिक टन) कच्चे तेल का उत्पादन किया गया, जो गत वर्ष के समान माह की तुलना में 4.19 फीसदी कम है। यह आंकड़ा अनुमानित उत्पादन लक्ष्य से 6.59 फीसदी कम है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ओएनजीसी ने गत माह 1,711.27 टीएमटी कच्चे तेल का उत्पादन किया जो मासिक उत्पादन लक्ष्य से 7.71 फीसदी और सितंबर 2017 से 7.21 फीसदी कम है।
ऑयल इंडिया लिमिटेड का उत्पादन भी घटा

ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 274.28 टीएमटी का उत्पादन किया, जबकि मासिक लक्ष्य 305.74 टीएमटी था और सितंबर 2017 में इसका उत्पादन 276.79 टीमएटी रहा था। पीएससी फील्ड ने 812.30 टीएमटी कच्चा तेल उत्पादन किया, जबकि मासिक लक्ष्य 835.28 टीएमटी था और सितंबर 2017 में कंपनी ने 799.09 टीएमटी उत्पादित किया था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कुल कच्चा तेल उत्पादन 17,409.44 टीएमटी रहा है, जो लक्ष्य से 4.05 फीसदी और गत वित्त वर्ष की समान अवधि में उत्पादित कच्चे तेल की तुलना में 3.42 फीसदी कम है।
प्राकृतिक गैस के उत्पादन में 7.56 फीसदी की गिरावट

आलोच्य माह के दौरान प्राकृतिक गैस का उत्पादन भी लक्ष्य से 7.56 फीसदी और सितंबर 2017 की तुलना में 1.43 फीसदी कम होकर 2,684.20 मिलियन मिट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एमएमएससीएम) रह गया। अप्रैल से सितंबर की छमाही के दौरान देश में कुल 16,254.65 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया गया जो लक्ष्य से 7.75 फीसदी और गत वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में 0.96 फीसदी कम है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो