scriptपिछले 13 साल के सबसे निचले स्तर पर आई कच्चे तेल की कीमत | Crude oil rates came this much down in last 13 years | Patrika News

पिछले 13 साल के सबसे निचले स्तर पर आई कच्चे तेल की कीमत

Published: Feb 12, 2016 12:50:00 pm

करीब 5:30 बजे कच्चे तेल का भाव 26.38 डालर प्रति बैरल पर रहा जो कि बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले 1.07 डॉलर नीचे है

Crude Oil Extraction

Crude Oil Extraction

लंदन। अमरीका बेंचमार्क वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट का भाव मार्च डिलिवरी के लिए 26.32 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया जो वैश्विक बाजार में 13 साल का सबसे निचला स्तर है।

अंतरराष्ट्रीय मानक समय के मुताबिक करीब 5:30 बजे कच्चे तेल का भाव 26.38 डालर प्रति बैरल पर रहा जो कि बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले 1.07 डॉलर नीचे है।

वहीं दूसरी ओर अप्रैल डिलिवरी के लिए ब्रेंट नॉर्थ सी क्रूड 67 सेंट घटकर 30.17 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। ट्रेडिंग ग्रुप FXTM में रिसर्च ऐनालिस्ट लुकमान ओतुनुगा ने कहा कि बाजार में जरूरत से ज्यादा सप्लाई के चलते कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो