scriptशादियों के सीजन में इतना महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए अपने शहर के दाम | demand of gold silver increase know the price in your state | Patrika News

शादियों के सीजन में इतना महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए अपने शहर के दाम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 20, 2019 04:37:37 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

विदेश में कमजोरी के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी बनी रही।

gold silver price

शादियों के सीजन में इतना महंगा हुआ सोना-चांदी, जानिए अपने शहर के दाम

नई दिल्ली। विदेश में कमजोरी के रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों और फुटकर विक्रेताओं की मांग बढ़ने के कारण बीते सप्ताह भी दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में तेजी बनी रही। इसी प्रकार उपभोक्ता उद्योगों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने के कारण चांदी के भाव में भी तेजी आई और इसकी कीमत 40,000 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर से ऊपर बंद हुई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान क्रमश: 33,100 रुपए और 32,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर मजबूत शुरुआत हुई और यह क्रमश: 33,300 रुपए और 33,150 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गई।


ये रहा सोने का दाम

बाद में सोने को जरूरी लिवाली समर्थन नहीं मिला और कीमतों में कुछ गिरावट आई। इसके बावजूद सप्ताहांत में ये कीमतें कुल मिला कर 285-285 रुपए की तेजी दर्शाती क्रमश: 33,160 रुपए और 33,010 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी भी सप्ताहांत में तेजी के साथ 25,500 रुपए प्रति आठ ग्राम पर बंद हुई।


इतना रहा चांदी का दाम

हाजिर चांदी सप्ताह के अधिकांश भाग में सकारात्मक क्षेत्र में रहने के बाद सप्ताहांत में 250 रुपए की तेजी के साथ 40,100 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। जबकि चांदी साप्ताहिक डिलिवरी सप्ताहांत में कुल मिला कर 273 रुपए की हानि के साथ 39,198 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। हालांकि चांदी सिक्कों के भाव सप्ताहांत में चांदी सिक्का लिवाल 77,000 रुपए और बिकवाल 78,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिरता के रुख के साथ बंद हुए।


इसलिए बढ़े सोने के दाम

बाजार सूत्रों ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपए में कमजोरी के बीच चालू शादी विवाह के सीजन की वजह से स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी बरकरार रही। हालांकि विदेशों में कमजोरी के रुख के कारण यहां तेजी पर कुछ अंकुश लग गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना हानि प्रदर्शित करता सप्ताहांत में 1,282.30 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.41 डॉलर प्रति ट्राय औंस पर बंद हुई। पिछले सप्ताहांत सोना 1,287.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 15.67 डॉलर प्रति ट्राय औंस थी।


(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो