scriptशेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 109 अंक नीचे | Downfall in Share Market, Sensex Down by 109 Point | Patrika News

शेयर बाजारों में गिरावट, सेंसेक्स 109 अंक नीचे

Published: Oct 27, 2015 06:21:00 pm

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स
ने 27,296.30 के ऊपरी और 27,209.52 के निचले स्तर को छुआ

BSE

BSE

मुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजारों में मंगलवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 108.52 अंकों की गिरावट के साथ 27,253.44 पर और निफ्टी 27.65 अंकों की गिरावट के साथ 8,232.90 पर बंद हुआ। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 70.90 अंकों की गिरावट के साथ 27,291.06 पर खुला और 108.52 अंकों या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 27,253.44 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 27,296.30 के ऊपरी और 27,209.52 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी रही। मारूति (2.44 फीसदी), सनफार्मा (1.88 फीसदी), विप्रो (1.04 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (0.88 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.57 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे ल्युपिन (5.25 फीसदी), ओएनजीसी (3.07 फीसदी), एचडीएफसी (2.87 फीसदी), गेल (2.24 फीसदी) और भेल (1.42 फीसदी)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 30.20 अंकों की गिरावट के साथ 8,230.35 पर खुला और 27.65 अंकों या 0.33 फीसदी गिरावट के साथ 8,232.90 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,241.95 के ऊपरी और 8,217.05 के निचले स्तर को छुआ।

हालांकि, बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी देखी गई। मिडकैप 17.42 अंकों की तेजी के साथ 11,098.05 पर और स्मॉलकैप 17 अंकों की तेजी के साथ 11,453.88 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 में से दो सेक्टरों- वाहन (0.38 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.10 फीसदी) में तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.43 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.70 फीसदी), तेल एवं गैस (0.66 फीसदी), धातु (0.48 फीसदी) और बिजली (0.27 फीसदी)। बीएसई में कारोबार का रूझान नकारात्मक रहा। कुल 1,220 शेयरों में तेजी और 1,482 शेयरों में गिरावट रही, जबकि 154 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ट्रेंडिंग वीडियो