कारोबार

बजट के इतिहास में शेयर बाजार का ‘Dream Day’, निवेशकों ने कमाए 6.34 लाख करोड़ रुपए

चिदंबरम के ड्रीम बजट के बाद देखने को मिली शेयर बाजार में सबसे बड़ी तेजी
सेंसेक्स 5 फीसदी उछला, निफ्टी 50 में देखने को मिली 4.74 फीसदी की बढ़त
बैंकिंग सेक्टर में 2500 से ज्यादा अंकों का उछाल, इंडसइंड बैंक 14 फीसदी तेज

Feb 01, 2021 / 06:25 pm

Saurabh Sharma

‘Dream Day’ of market in budget history, investors earned 6.34 lac cr

नई दिल्ली। करीब 24 साल पहले देश के तत्कालिक वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने बजट पेश किया था, जिसे ड्रीम बजट का नाम दिया गया। उस दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। जानकारों का यहां तक कहना है कि उन्होंने बजट वाले दिन बाजार का ऐसा रिस्पांस ना तो उस बजट से पहले देखा था ना ही उसके बाद। अब इतिहास ने अपने आपको फिर से दोहराया है। भले ही निर्मला सीतारमण ने ड्रीम बजट पेश ना किया हो, लेकिन बाजार के लिए ‘ड्रीम डे’ जरूर साबित हो गया। सेंसेक्स में 2300 अंकों की उछाल देखने को मिली, और निफ्टी 50 4.74 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट अनुज गुप्ता के अनुसार बजट के इतिहास में शेयर बाजार की सबसे बड़ी तेजी है। बाजार ने ड्रीम बजट या यूं कहें कि 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ड्रीम डे ऑफ शेयर बाजार
बजट के दिन को शेयर बाजार का ड्रीम डे कहा जाए तो कम नहीं होगा। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 2314.84 अंकों की तेजी 48,600.61 अंकों पर बंद हुआ। बजट वाले दिन शेयर बाजार में आज तक इतनी बड़ी तेजी कभी नहीं देखने को मिली। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 646.60 अंकों की तेजी के साथ 14,281.20 अंकों पर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट रजनीश खोसला के अनुसार अभी ड्रीम बजट के आंकड़े उपलब्ध नहीं है, लेकिन बाजार में तेजी उस दिन से ज्यादा है। बजट के इतिहास में शेयर बाजार में ऐसी तेजी कभी देखने को नहीं मिली।

यह भी पढ़ेंः- बजट के बाद बदलता है बाजार का रुख, आंकड़े दे रहे हैं कुछ इस तरह से गवाही

बैंकिंग सेक्टर में बड़ी तेजी
पहले बात सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग सेक्टर की करें तो बैंक एक्सचेंज 2886.68 और बैंक निफ्टी 2523.60अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। कैपिटल गुड्स 1068.17 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1017.38 अंकों की तेजी देखने को मिली। बीएसई ऑटो 930.96 और बीएसई मेटल 572.78 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई एफएमसीजी 221.09, बीएसई हेल्थकेयर 54.47, बीएसई आईटी 295.61, तेल और गैस 303.64, बीएसई पीएसयू 256.33 और टेक 184.79 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ।

बैंक शेयरों में तेजी
आज बैंक शेयरो में बड़ी तेजी देखने को मिली। बैड बैंक के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए का बूस्टर डोज मिलने के बाद बैंकों के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। इंडसइंड बैंक 14.71 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ तो आईसीआईसीआई बैंक में 12.44 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बजाज फाइनसर्व 11.45 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 10.14 फीसदी और एलएंडटी 8.55 फसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर यूपीएल 4.74 फीसदी, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज 3.79 फीसदी, सिपला 2.36 फीसदी, टेक महिन्द्रा 2.04 फीसदी और हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.68 फीसदी की गिरावट कें साथ बंद हुए।

यह भी पढ़ेंः- बजट 2021 से उम्मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स ने मारी 350 से ज्यादा अंकों की छलांग

बाजार निवेशकों को 6.34 लाख करोड़ का फायदा
बाजार के जबरदस्त रिस्पांस के कारण निवेशको को भी खूब फायदा हुआ। बाजार निवेशकों का फायदा बीएसई के मार्केट कैव से जुड़ा होता है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद मार्केट कैप 1,86,12,644.03 करोड़ रुपए था, जो आज बढ़कर 1,92,46,713.70 करोड़ रुपए हो गया। यानी बाजार निवेशकों को आज के दिन 634069.67 करोड़ रुपए का फायदा हुआ।

आगे कैसा रह सकता है बजट
रजनीश खोसला कहते हैं कि आने वाले 48 घंटे शेयर बाजार के लिए काफी अहम हैं। अगर निफ्टी 14500 का स्तर नहीं तोड़ पाता है तो बाजार में फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। उन्होंने आगे कहा कि बाजार में आज बजट के असर के साथ शॉर्ट रिकवरी देखने को मिली है। दो दिन के बाद बाजार की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि सेंसेक्स और निफ्टी किस ओर मूव करेंगे।

Home / Business / बजट के इतिहास में शेयर बाजार का ‘Dream Day’, निवेशकों ने कमाए 6.34 लाख करोड़ रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.