script

RBI ने किया खुलासा, एक वित्त वर्ष में 18 फीसदी बढ़ा भारत में FDI

locationनई दिल्लीPublished: Jan 29, 2019 12:36:05 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 18 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही भारत में एफडीआई 28.25 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

FDI

RBI ने किया खुलासा, एक वित्त वर्ष में 18 फीसदी बढ़ा भारत में FDI

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 में भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) 18 फीसदी बढ़ा है। इसके साथ ही भारत में एफडीआई 28.25 लाख करोड़ रुपए हो गया है। आरबीआई ने बताया कि भारत में सबसे ज्यादा निवेश मॉरीशस से आया है। इन आंकड़ों में पिछले निवेशों का नया मूल्यांकन भी शामिल है। एक वर्ष के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 4,33,300 करोड़ रुपए बढ़कर 28,24,600 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


5 फीसदी बढ़ा भारतीय कंपनियों का ODI

23,065 कंपनियों ने पूछे गए सवालों का जवाब दिया, जिससे पता चला कि 20,732 कंपनियों ने मार्च 2018 में अपनी बैलेंसशीट में एफडीआई या विदेशों में निवेश (ODI) निवेश को दर्शाया है। इस दौरान भारतीय कंपनियों का ओडीआई 5 फीसदी बढ़कर 5.28 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बता दें कुल एफडीआई में विनिर्माण क्षेत्र का बड़ा हिस्सा रहा है और इसके साथ सूचना और दूरसंचार सेवाओं, वित्तीय और बीमा गतिविधियां एफडीआई पाने वाले अन्य प्रमुख क्षेत्र रहे हैं।


इन देशों से आया सबसे ज्यादा FDI

2017-18 में भारत में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश मॉरीशस से हुआ है, जो 19.7 फीसदी है। मॉरीशस के बाद सबसे ज्यादा विदेशी निवेश में अमरीका , ब्रिटेन, सिंगापुर और जापान का स्थान है। बात अगर भारतीय कंपनियों की करें, तो कंपनियों के विदेश में निवेश के मामले में 17.5 फीसदी के साथ सिंगापुर सबसे प्रमुख स्थान रहा। सिंगापुर के बाद नीदरलैंड, मॉरीशस और अमरीका का स्थान रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो