scriptफ्लिपकार्ट ने शुरू किया मेगा सेल, मिल रहा इतना डिस्काउंट | Flipkart started its Big Billion day get heavy discount | Patrika News

फ्लिपकार्ट ने शुरू किया मेगा सेल, मिल रहा इतना डिस्काउंट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 20, 2017 01:13:24 pm

Submitted by:

manish ranjan

आने वाले हफ्तों में ऑनलाइन रिटेल कंपनियां लगभग 15,000 करोड़ का करोबार कर सकती है।

Flipkart sale

नई दिल्ली। सभी ई-कामर्स कंपनियां अपने ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और एक्सक्लूसिव ऑफर्स देने की पूरी तैयारी मे दिख रही है। आज से फ्लिपकार्ट ने अपने बिग बिलियन डे का आगाज कर दिया है। ऐसे में इस फेस्टिव सीजन ग्राहकों के लिए भी काफी फायदेेमंद होने वाला है। ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले इन भारी डिस्काउंट और ऑफर्स पर कुछ जानकारों ने ये अनुमान लगाया है कि आने वाले हफ्तों में ऑनलाइन रिटेल कंपनियां लगभग 15,000 करोड़ का करोबार कर सकती है।


ऑनलाइन रिटेल मार्केट की न सिर्फ बड़ी कंपनियां बल्कि छोटी कंपनियां भी इस बार पीछे नहीं हटना चाहती है। एक तरफ फ्लिपकार्ट अपने प्रतिद्वंदी अमेजन इंडिया से 70-30 की बढ़त बनाने की कोशिश मे लगा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ फेस्टिव सीजन के महा मुकाबले में पेटीएम मॉल, शॉपक्लूज और स्नैपडील जैसी कंपनियां ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर्स दे रहीं है।


टीवी पर 70,000 तक का डिस्काउंट

इस जबरदस्त सेल में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, अपैरल मोबाइल समेत तमाम घरेलू प्रोडक्ट्स पर ग्राहकों को भारी डिस्काउंट मिल रहा है। टीवी ब्रॉन्ड्स पर 70,000 तक की भारी डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही स्र्माटफोन और दूसरे गैजेट्स पर भारी छूट मिल रहा है। कई प्रोडक्ट्स जैसे एसी, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे कंज्यूमर ड्यूरेबल्स पर 70 फीसदी तक की छूट मिल रहा है।


बाकी सामानों पर भी मिल रहा छूट

ये ई-कॉमर्स कंपनिया सिर्फ मोबाइल और गैजेट्स पर ही छूट नहीं दे रही है बल्कि फैशन और अपैरल पर भी भारी सेल दे रहीं है। फैशन और लाइफस्टाइल पर लगभग 500 से ज्यादा बड़े ब्रैन्ड्स की उपलब्धता है। फ्लिपकार्ट पावर बैंक औ बेडशीट्स पर 50 फीसदी तक का कैशबैक दे रहा है साथ ही में टाइमेक्स घडिय़ों पर भी 50 फीसदी तक तक की छूट दे रहा हैं।


इन मोबाइल पर मिल रहा है छूट

वनप्लस 3टी स्मार्टफोन पर 17 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है। ये फोन इस सेल मे आपको 24,999 मे मिल रहा जबकि इसका वास्तविक दाम 29,999 रुपया है। इस फोन मे आपको 6 जीबी रैम के साथ 65 जीबी स्टोरेज भी मिलेगा। शोआमी एमआई मैक्स 2 को आप केवल 12,999 मे खरीद सकते है जबकि मार्केट मे इसका दाम 14,999 रुपया है। नोकिया 4 भी इस सेल में काफी बिक रहा है। ये फोन आप 14,999 रुपए मे मिल रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो