scriptविदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में बढ़ रहा भरोसा, जून में पूंजी बाजारों में 10,384 करोड़ रुपए डाले | Foreign investors invest in june 10,384 crore rupees | Patrika News

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में बढ़ रहा भरोसा, जून में पूंजी बाजारों में 10,384 करोड़ रुपए डाले

Published: Jun 30, 2019 01:53:13 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

Foreign Portfolio Investor ने लगातार पांचवे महीने बाजार में निवेश किया। इस तरह जून में उनका शुद्ध निवेश 10,384.54 करोड़ रुपए रहा।
 
 

FPI

विदेशी निवेशकों का भारतीय बाजार में बढ़ रहा भरोसा, जून में पूंजी बाजारों में 10,384 करोड़ रुपए डाले

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ( Foreign Portfolio Investor ) जून में लगातार पांचवें महीने भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध निवेशक रहे। जून महीने में एफपीआई ने पूंजी बाजारों में शुद्ध रूप से 10,384 करोड़ रुपए का निवेश किया। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार जून में एफपीआई ( FPI ) ने शेयरों में शुद्ध रूप से 2,272.74 करोड़ रुपए का निवेश किया। इसी तरह लोन या बांड बाजार में 8,111.80 करोड़ रुपए डाले। इस तरह उनका शुद्ध निवेश 10,384.54 करोड़ रुपए रहा।


मॉर्निंगस्टार के रिसर्च विश्लेषक ने दी जानकारी

मॉर्निंगस्टार के रिसर्च विश्लेषक एवं प्रबंधक हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘जून में शुद्ध प्रवाह से इस बात का संकेत मिलता है कि निवेशकों को भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार में आर्थिक सुधारों के जारी रहने की उम्मीद है जिससे आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। हालांकि, शुद्ध निवेश का प्रवाह निचले स्तर पर है जो यह दर्शाता है कि एफपीआई अभी पूरे भरोसे के साथ निवेश नहीं कर रहे हैं और वे पांच जुलाई को बजट से पहले ‘देखो और इंतजार करो’ की नीति अपना रहे हैं।’’


ये भी पढ़ें: BSNL कर्मचारियों को सोमवार को मिलेगी जून माह की सैलरी, वेंडर्स को भी मिलेगी राहत


साल 2019 में विदेशी निवेशकों का बढ़ा भरोसा

अभी तक 2019 में एफपीआई ने जनवरी से भारतीय पूंजी बाजार ( shares and bonds ) में 87,313.22 करोड़ रुपए का निवेश किया है। जनवरी को छोड़कर शेष महीनों में एफपीआई शुद्ध लिवाल रहे हैं। मई में एफपीआई का भारतीय पूंजी बाजार में शुद्ध निवेश 9,031.15 करोड़ रुपए, अप्रैल में 16,093 करोड़ रुपए, मार्च में 45,981 करोड़ रुपए और फरवरी में 11,182 करोड़ रुपए रहा।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो