scriptविदेशी निवेशकों को नहीं पसंद आ रहा भारतीय बाजार, जुलाई में की 7,712 करोड़ रुपए की निकासी | Foreign Portfolio Investor pulled out 7,712 crore rupee in july | Patrika News

विदेशी निवेशकों को नहीं पसंद आ रहा भारतीय बाजार, जुलाई में की 7,712 करोड़ रुपए की निकासी

Published: Jul 22, 2019 08:02:33 am

Submitted by:

Shivani Sharma

जुलाई महीने में विदेशी निवेशकों को नहीं पसंद आ रहा भारतीय बाजार।
निवेशकों ने 7,712 करोड़ रुपए की निकासी की।

fpi

भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों का उठा भरोसा, जुलाई के पहले हफ्ते में की 475 करोड़ की निकासी

नई दिल्ली। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ( Foreign Portfolio Investor ) ने जुलाई महीने में अभी तक भारतीय शेयर बाजारों ( Indian share market ) से 7,712 करोड़ रुपये की निकासी की है। विश्लेषकों का कहना है कि बजट ( union budget ) में ‘अत्यधिक अमीर’ पर टैक्स ( income tax ) की घोषणा के बाद एफपीआई ने यह निकासी की है। इससे पिछले 5 महीनों से एफपीआई शेयरों में शुद्ध निवेशक बने हुए थे।


डिपॉजिटरी आंकड़ो में हुआ खुलासा

डिपॉजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार 1 से 19 जुलाई तक एफपीआई ने शेयरों से 7,712.12 करोड़ रुपये की निकासी की। हालांकि, इस दौरान एफपीआई ने ऋण बाजार या बॉन्ड बाजार में 9,371.12 करोड़ रुपये का निवेश किया। इस तरह जुलाई में अब तक भारतीय पूंजी बाजार (शेयर और ऋण) में एफपीआई का शुद्ध निवेश 1,659 करोड़ रुपये रहा।


ये भी पढ़ें: ट्रेड वॉर पर चीन ने भारत का मांगा साथ, कहा- दूर करेंगे व्यापारिक असंतुलन


हिमांशु श्रीवास्तव ने दी जानकारी

मॉर्निंगस्टार के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक (शोध) हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘सरकार द्वारा ‘सुपर रिच’ टैक्स की घोषणा के बाद से एफपीआई लगातार बिकवाली कर रहे हैं। सरकार की ओर से इस बारे में किसी तरह की राहत नहीं मिलती दिख रही है जिसकी वजह से उनकी निकासी बढ़ी है।’


जीडीपी की रफ्तार हुई धीमी

उन्होंने कहा कि इसके अलावा कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों, जीडीपी वृद्धि की सुस्त रफ्तार, उम्मीद से कमजोर मानसून तथा एशियाई विकास बैंक द्वारा देश की वृद्धि दर के अनुमान को कम किए जाने से भी विदेशी निवेशक निवेश से कतरा रहे हैं।


ये भी पढ़ें: सरकार ने एअर इंडिया की सभी नियुक्तियों पर रोक लगाई, कहा – जल्द होगा एयरलाइन का निजीकरण


बजट का पड़ा बाजार पर असर

देश के शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की बिकवाली चालू महीने में जुलाई में अब तक 4,120 करोड़ रुपये हो चुकी है जोकि इस साल बाजार से आउटफ्लो का सबसे ऊंचा स्तर है। मोदी सरकार के प्रति अच्छे रुझानों और सुदृढ़ सरकार बनने की अपेक्षाओं को देखते हुए जनवरी से लेकर अप्रैल तक निवेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में अच्छा इंवेस्ट किया।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

ट्रेंडिंग वीडियो