scriptGAIL का शुद्ध लाभ 33 फीसदी बढ़ा, तीसरी तिमाही में हुआ 1,681 करोड़ रुपए | gail net profit increase 33 with 1681 crore rupee in q3 | Patrika News

GAIL का शुद्ध लाभ 33 फीसदी बढ़ा, तीसरी तिमाही में हुआ 1,681 करोड़ रुपए

Published: Feb 05, 2019 06:50:54 pm

Submitted by:

manish ranjan

देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 की तीसरी तिमाही में 33 फीसदी उछलकर 1,681.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया और यह मुनाफा गैस की अधिक बिक्री के कारण बढ़ा है।

gail

GAIL का शुद्ध लाभ 33 फीसदी बढ़ा, तीसरी तिमाही में हुआ 1,681 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी गैस कंपनी गेल इंडिया का शुद्ध लाभ दिसंबर 2018 की तीसरी तिमाही में 33 फीसदी उछलकर 1,681.23 करोड़ रुपए पर पहुंच गया और यह मुनाफा गैस की अधिक बिक्री के कारण बढ़ा है।


इस साल रहा अच्छा प्रदर्शन

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,262.22 करोड़ रुपए था। बयान के अनुसार कंपनी के अधिक लाभ का कारण प्राकृतिक गैस विपणन, प्राकृतिक गैस पारेषण, तरल हाइड्रोकार्बन तथा एलपीजी पारेषण खंड का बेहतर प्रदर्शन है।


गैस की बिक्री में हुई बढ़ोतरी

गेल ने इस साल 9 फीसदी अधिक प्राकृतिक गैस की बिक्री की है। वहीं एलपीजी का परिवहन 11 फीसदी अधिक रहा है। तरल हाइड्रोकार्बन की बिक्री में भी 5 फीसदी की बढ़त रही है। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 4,903 करोड़ रुपए रहा था।


कंपनी ने की घोषणा

आपको बता दें कि यह लाभ एक साल पहले के मुकाबले 36 फीसदी अधिक है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 10 रुपए अंकित मूल्य के शेयर पर 6.25 रुपए का अंतरिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।

(ये कॉपी भाषा से ली गई है।)

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो