scriptGold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हो गए हैं दाम | Gold and silver price become expensive, know the price has become | Patrika News

Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हो गए हैं दाम

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2021 08:05:11 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोमवार शाम को वायदा बाजार में सोने की कीमत में 193 रुपए की तेजी, चांदी में भी उछाल
विदेशी बाजारों में भी सोना और चांदी हुआ महंगा, 0.50 फीसदी से लेकर 1 फीसदी तक तेज

Gold and silver became expensive after being cheap for two weeks

Gold and silver became expensive after being cheap for two weeks

नई दिल्ली। भारत से लेकर अमरीका तक और यूरोप से यूके बाजारों में सोना और चांदी महंगा हुआ है। सप्ताह के पहले दिन भारतीय वायदा बाजार यानी मल्टी कमोडिटी एक्सचेेंज पर सोना और चांदी की कीमत में 0.50 फीसदी तेजी देखने को मिल रही है। वहीं अमरीका और यूरोप एवं यूके के बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है। वास्तव में दुनिया के कुछ देशों में अभी कोरोना संक्रमण का असर काफी तेज है। वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से यूके में लॉकडाउन लग चुका है। जिसकी वजह से सोना और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में सोना और चांदी किस कीमत पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- मात्र 73 रुपए में बन से सकते हैं वॉरेन बफे और जेफ बेजोस के पार्टनर, जानिए कैसे

एमसीएक्स पर सोना हुआ महंगा
भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना मौजूदा समय यानी 7 शाम बजकर 10 मिनट पर 175 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 49,315 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी दिन में सोना 49,346 रुपए प्रति दस ग्राम के उपरी स्तर पर भी पहुंचा था। आज सुबह सोना 49,155 रुपए प्रति दस ग्राम पर पर खुला था। शुक्रवार को सोना 49,140 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी को झटके में हुआ 69 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान, टीसीएस बनी सबसे मूल्यवान कंपनी

चांदी में भी तेजी
वहीं दूसरी ओर वायदा बाजार में चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिल रही है। शाम को 7 बजकर 10 मिनट में चांदी 308 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 66,950 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी कारोबारी दिन में 67,214 रुपए प्रति किलोग्राम पर भी आया। आज चांदी 66,896 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन 66,642 रुपए प्रति किलोग्राम बंद हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- बजट आने से पहले बाजार हुआ धड़ाम, करीब 7 लाख करोड़ का हुआ नुकसान

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अमरीका: अमरीका में सोना 7.40 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1867.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी 0.62 फीसदी की तेजी के साथ 25.72 डॉलर प्रति ओंस पर है।

यूरोप: सोना 9.18 यूरो प्रति ओंस की तेजी के साथ 1534.21 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा हैं, जबकि चांदी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 21.11 यूरो प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यूके: यूके में सोना 6.31 पाउंड प्रति ओंस की तेजी के साथ 1362.44 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 18.75 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो