scriptसर्राफा बाजार को रास आई ट्रंप-किम की मुलाकात, सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट | gold and silver price down due to donald trump kim meeting in singapur | Patrika News

सर्राफा बाजार को रास आई ट्रंप-किम की मुलाकात, सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Jun 12, 2018 05:39:28 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

डोनाल्ड ट्रंप-किम जोंग उन की मुलाकात के दौरान हुए समझौतों के बाद डॉलर में आई तेजी से दोनों कीमती धातुओं की मांग में कमी दर्ज की गई।

Gold and silver

सर्राफा बाजार को रास आई ट्रंप-किम की मुलाकात, सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट के दबाव में मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 150 रुपए टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना लगातार दूसरे दिन फिसला है। वहीं, औद्योगिक मांग आने से चांदी 110 रुपए की बढ़त में 41,560 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। अमरीका और उत्तर कोरिया के बीच हुए ऐतिहासिक समझौते के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने में नरमी रही। सोना हाजिर 1.25 डॉलर की गिरावट के साथ 1,297.85 डॉलर प्रति औंस रह गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा 1.70 डॉलर लुढ़ककर 1,301.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
अमरीका-उत्तर कोरिया समझौते से डॉलर में तेजी

सिंगापुर में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के राष्ट्राध्यक्ष किम जोंग उन के बीच हुई बैठक में दोनों देश कोरियाई प्रायद्वीप में शांति बहाली और परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमत हुए हैं। साथ ही अमरीका ने उत्तर कोरिया को सुरक्षा गारंटी देने की भी प्रतिबद्धता जताई है। इससे डॉलर में तेजी आई और सोना कमजोर पड़ गया। डॉलर के मजबूत होने से अन्य मुद्रा वाले देशों के लिए सोने का आयात महंगा हो जाता है। इससे मांग घटती है जिससे पीली धातु के दाम में नरमी आती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 16.84 डॉलर प्रति औंस के भाव बिकी।
स्थानीय बाजार में लुढ़का सोना

स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन लुढ़कता हुआ सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए टूटकर 31,800 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। यह 05 जून के बाद का इसका निचला स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 110 रुपए की बढ़त में 41,560 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 105 रुपए चमककर 40,640 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 76 हजार और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,800

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,650

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 41,560
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,640

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :77,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो