scriptकोरोना वायरस के चलते सोने और चांदी की कीमत में लौटी तेजी | Gold and silver price rise due to Corona virus | Patrika News

कोरोना वायरस के चलते सोने और चांदी की कीमत में लौटी तेजी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 13, 2020 05:14:28 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

गुरुवार को सोने के दाम 335 रुपए चढ़कर 42,115 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत भी 365 रुपए की बढ़त के साथ 47,375 रुपए प्रति किलोग्राम
बढ़ोतरी के बाद करीब डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर पहुंच गए हैं सोने के दाम

Gold Rate Today

Gold and silver price rise due to Corona virus

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए मामले आने से आज निवेशक फिर से कीमती धातुओं की ओर मुढ़ गए। जिसकी वजह से विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में मजबूती देखने को मिली। जिसका असर दिल्ली सर्राफा बाजार में भी देखने को मिला। गुरुवार को सोने के दाम 335 रुपए चढ़कर करीब डेढ़ सप्ताह के उच्चतम स्तर 42,115 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। चांदी भी 365 रुपए की बढ़त के साथ 47,375 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। आपको बता दें कि सोने के दाम में लगातार दो दिनों से तेजी देखने को मिल रही थी।

यह भी पढ़ेंः- शेयर बाजार में बढ़ोतरी पर लगा ब्रेक, सेंसेक्स में 106 अंकों की गिरावट, यस बैंक 6 फीसदी उछला

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी चमके
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.50 फीसदी चमककर 1,573.53 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 5.20 डॉलर की मजबूती में 1,576.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के नये मामलों में दो दिन कमी आने के बाद बुधवार को इसमें एक बार फिर तेजी देखी गई। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया जिससे इसके भाव बढ़ गए। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.90 डॉलर चमककर 17.63 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- गिरती जीडीपी और बढ़ती महंगाई के बीच भारत बना ‘विकसित देश’!

10 दिन के उच्चतम स्तर पर सोना
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 335 रुपए चमककर 42,115 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 03 फरवरी के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 41,945 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 31,000 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 365 रुपए की बढ़त में 47,375 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 257 रुपए चढ़कर 45,836 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 970 रुपए और 980 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- चीन में कोरोना वायरस का असर, भारत के लिए निर्यात बढ़ाने का अवसर

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 42,115 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 41,945 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,375 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 45,836 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 970 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 980 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 31,000 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो