scriptबढ़ते मांग ने बढाई सोने-चांदी की कीमतें, इतना महंगा हो गया सोना | gold and silver price surge in bullion market | Patrika News

बढ़ते मांग ने बढाई सोने-चांदी की कीमतें, इतना महंगा हो गया सोना

locationनई दिल्लीPublished: May 23, 2018 05:26:20 pm

Submitted by:

manish ranjan

बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है।

gold

बढ़ते मांग ने बढाई सोने-चांदी की कीमतें, इतना महंगा हो गया सोना

नई दिल्ली। बुधवार के कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 120 रुपए की तेजी दर्ज की गई है। इसी तेजी के साथ सोने के भाव 32,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं। सोने के साथ साथ चांदी में भी तेजी का रुख हैं। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमतों में 300 रुपए प्रति किलोग्राम की उछाल देखी गई और यह 41,400 रुपए प्रति किलो पर जा पहुंची है।
क्यों आई तेजी
मजबूत वैश्विक संकेत और घरेलू ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी खरीदारी के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान के चलते चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। कारोबारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में ज्वैलर्स की ओर से बढ़ी मांग को पूरा करने और डॉलर के मुकाबले कमजोर होते रुपये के चलते सोने का आयात महंगा हो गया है। इससे सोने की कीमतों को समर्थन मिला है।
ग्लोब मार्केट में भी तेजी
घरेलू बाजार के साथ साथ अंतराष्ट्रीय बाजार में भी पीली धातू में तेजी दर्ज की गई है। सिंगापुर में सोना 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 1292.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है।
राजधानी के ये रहे भाव
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 120 रुपये की तेजी के साथ कीमतें क्रमश: 32000 रुपये और 31850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते सत्र में सोने की कीमतों में पांच रुपये की मामूली बढ़त दर्ज की गई थी। गिन्नी की कीमतें हालांकि 24800 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर बरकरार रही हैं। वहीं तैयार चांदी 300 रुपये की तेजी के साथ 41000 रुपये और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 175 रुपये की तेजी के साथ 40480 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। चांदी के सिक्कों का भाव 76000 रुपये लिवाल और 77000 रुपये बिकवाल प्रति सैंकड़ा के स्तर पर स्थिर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो