script

बीते सप्ताह मात्र 50 रुपए महंगा हुआ सोना, चांदी में 425 रुपए का इजाफा

Published: Oct 06, 2019 02:03:37 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 50 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी 425 रुपए उछलकर 46750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई

gold.jpeg

नई दिल्ली। आभूषण निर्माताओं द्वारा त्योहारी मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में लगातार तीसरे सप्ताह तेजी देखी गई। बीते सप्ताह सोना 50 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुुंच गया। इस दौरान चांदी 425 रुपए उछलकर 46750 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि इस बीच 1100 रुपए प्रति दस ग्राम से ज्यादा का इजाफा हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार कटौती जारी, जानिए आपके महानगर में कितना हुआ सस्ता

विदेशी बाजारों में देखने को मिली तेजी
अमरीकी और चीन के बीच व्यापार युद्ध के सुलझने में देरी होने से अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 16.40 डॉलर चढकर 1,504.60 रुपये प्रति दस ग्राम पर और दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 17 डॉलर चमककर 1,510.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी हाजिर भी 0.28 डॉलर की साप्ताहिक बढ़त लेकर 17.53 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ेंः- ग्रेटर नोएडा के 25 हजार निवासियों के लिए काली हुई दिवाली, सालों पहले खरीदे प्लॉट पर देने होंगे और पैसे

स्थानीय बाजार में सोने के दाम में 50 रुपए की बढ़ोतरी
स्थानीय बाजार में शुक्रवार को छोड़कर शेष चार कारोबारी दिन सोने में गिरावट रही। गांधी जयंती पर दो अक्टूबर को बाजार बंद रहा। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए की छलांग लगाकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ सप्ताहांत पर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए गिरकर 30,200 रुपए के भाव पर रही।

यह भी पढ़ेंः- पीएम मोदी ने भी इस स्कीम में लगाया हुआ रुपया, मात्र 100 रुपए से कर सकते हैं शुरुआत

चांदी के दाम में भी हुआ इजाफा
त्योहारी सीजन के मद्देजनर मांग आने से समीक्षाधीन सप्ताह में चांदी हाजिर 425 रुपये चमककर 46,750 रुपए प्रति किलोग्राम रही। चांदी वायदा मात्र 13 रुपए की बढ़त पर 45,530 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली सप्ताह के दौरान स्थिर रहे और यह क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा पर पड़े रहे। कारोबारियों ने बताया कि त्योहारी मौसम से पहले मांग में तेजी आई है। साथ ही वैश्विक कारकों का असर भी सोने-चांदी पर दिखेगा। कुल मिलाकर बाजार में तेजी के आसार हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो