scriptCorona Crisis में Gold बना Investors का सहारा, ETF में किया 815 करोड़ रुपए का निवेश | Gold became investors support in Corona crisis, Invested Rs 815 crore | Patrika News

Corona Crisis में Gold बना Investors का सहारा, ETF में किया 815 करोड़ रुपए का निवेश

Published: Jun 14, 2020 01:56:44 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

Share Market में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच Gold में निवेश में आई तेजी
August 2019 से Gold ETF में कुल 3,299 करोड़ रुपए का हुआ निवेश

Investment in gold

Gold became investors support in Corona crisis, Invested Rs 815 crore

नई दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) में लोगों का सोने ( Gold Investment ) पर भरोसा ज्यादा ही बढ़ा है। निवेशकों की ओर से गोल्ड ईटीएफ ( Gold ETF ) में जमकर रुपया ही नहीं लगाया बल्कि मुनाफा भी कमाया। जानकारों की मानें तो शेयर बाजार में लगातार अस्थिरता की वजह से निवेशक गोल्ड ( Gold Price ) की ओर बढ़े। आंकड़ों की मानें तो मई के महीने में निवेशकों की ओर से गोल्ड ( Gold Rate Today ) में 815 करोड़ रुपए का निवेश किया है। आइए आपको भी बताते हैं इस पूरी रिपोर्ट के बारे में…

ICICI Monsoon Offers : सामान ऑर्डर करने पर Extra Discount और मिलेगा Cashback

सोने में निवेश के आंकड़ें
– एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों के अनुसार मई गोल्ड ईटीएफ में शुद्ध निवेश 815 करोड़ रुपए का देखने को मिला।
– अप्रैल के महीने में गोल्ड ईटीएफ में 731 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
– मार्च में 195 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली थी।
– फरवरी में इसमें 1,483 करोड़ रुपए और जनवरी में 202 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
– पिछले साल दिसंबर में इसमें 27 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था।
– नवंबर में 7.68 करोड़ रुपए का निवेश देखने को मिला था।
– के महीने में निवेशकों की ओर से 31.45 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली थी।

Good News : जल्द Update करिए अपना CV, इन Sectors में शुरू हुई Hiring

शेयर बाजार में अस्थिता बनी वजह
जानकारों की मानें तो महामारी आने से पहले के मुकाबले गोल्ड में निवेश काफी ऊंचा देखने को मिलने का एक अहम कारण है शेयर बाजार में अस्थिरता। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से निवेशक सोने को ज्यादा तरजीह दे रहे हें। जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया के बाजारों में बेतहाशा गिरावट देखने को मिली, इकोनॉमी रसातल में चली गई है, जिसकी वजह से छोटे से लेकर बड़े निवेशक तक सोने में अपना दांव लगा रहे हैं। जिससे उन्हें फायदा भी मिल रहा है।

Real Estate Sector में बड़ा बूम ला सकता है Work From Home Culture, जानिए क्या कहते हैं जानकार

क्या हैं भारत में सोने और चांदी की कीमत
गोभ्ल्ड ईटीएफ की कीमत की बात करें तो भारतीय वायदा बाजार में बीते शुक्रवार बाजार बंद होने तक अगस्त अनुबंध सोने के दाम 59 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 47355 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि बात चांदी की करें तो इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, बाजार बंद होने तक चांदी 898 रुपए प्रति किलोग्राम गिरावट के साथ 47741 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो