scriptनए कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी | Gold becomes cheaper, silver expensive amid new coronavirus lockdown | Patrika News

नए कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच सोना हुआ सस्ता, चांदी महंगी

Published: Jan 05, 2021 09:17:16 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 4 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 51,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चांदी की कीमत में 344 रुपए प्रति किलारेग्राम की तेजी देखने को मिल रही है।

gold-and-silver.jpg

Gold price rises before 2020, silver again near to 70 thousand

नई दिल्ली। ब्रिटेन में कोरोना वायरस लॉकडाउन लगाने के बाद और अमरीका में बीते 24 घंटे 1.62 लाख नए मामले आने के बावजूद वैश्विक बाजार में सोने की कीमत में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी महंगी दिखाई दे रही है। जिसका असर स्थानीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखने को मिल रहा है। पहले बात कॉमेक्स बाजार की बात करें तो सोने की कीमत में 0.70 डॉला प्रति ओंस की मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 1945.90 डॉलर प्रति डॉलर पर आ गए हैं। वहीं चांदी की कीमत में 0.61 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 27.53 डॉलर प्रति ओंस पर आ गए हैं।

वहीं इसका असर स्थानीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर देखने को मिल रहा है। यहां पर सोना 4 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 51,420 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 51,397 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में 344 रुपए प्रति किलारेग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 70,380 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले आज चांदी 70,302 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो