scriptदो दिनों की छुट्टी के बाद 595 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 1200 रुपए की गिरावट | Gold cheaper by Rs 595, silver falls by Rs 1200 after 2 days holiday | Patrika News

दो दिनों की छुट्टी के बाद 595 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी में 1200 रुपए की गिरावट

locationनई दिल्लीPublished: Mar 11, 2020 04:46:07 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना 595 रुपए लुढ़ककर 44,815 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया
चांदी 1,200 रुपए गिरकर 47,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमतों में देखने को मिली तेजी

Gold cheaper by Rs 595, silver falls by Rs 1200  after 2 days holiday

Gold cheaper by Rs 595, silver falls by Rs 1200 after 2 days holiday

नई दिल्ली। दो दिनों के अवकाश के बाद खुले दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी सस्ता देखने को मिला। जहां सोने के दाम में 595 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी की कीमत में 1200 रुपए प्रति किलोग्राम गिरावट दर्ज की की गई। जिसके बाद सोना 44,815 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी 47,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। जानकारों की मानें तो सोमवार और मंगलवार को विदेशी बाजारों में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर आज देखने को मिला है। आपको बता दें कि कुछ दिनों से कोरोना वायरस की वजह से बढ़ती टेंशन और गिरते बाजारों की वजह से निवेशकों का रुझान सोना और चांदी की ओर बढ़ गया है।

यह भी पढ़ेंः- दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान बंद, यस बैंक 35 फीसदी उछले, रिलायंस में रिकवरी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी हुई तेज
आज विदेशी बाजारों जैसे लंदन और न्यूयॉर्क में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 10.35 डॉलर की बढ़त लेकर 1,662.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा 3.40 डॉलर की मजबूती के साथ 1,663.70 डॉलर प्रति औंस देखने को मिला। वहीं बात चांदी की कीमतों की करें तो चांदी हाजिर 0.06 डॉलर चढ़कर 16.99 डॉलर प्रति औंस पर रही। जानकारों के अनुसार कोरोना वायरस से निपटने के लिए अमरीकी सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रोत्साहन राशि मिलने में देरी से पीली धातु में तेजी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ेंः- यस बैंक के विवाद का लोगों ने कैसे उठाया फायदा, पांच दिनों में कमाए लाखों रुपए

वायदा बाजारों में सस्ता हुआ सोना
बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोना 73 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 43,667 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। दूसरी ओर विदेशी बाजारों से पॉजिटिव सेंटीमेंट्स मिलने से भारतीय वायदा कारोबार में चांदी में तेजी देखने को मिली। आज चांदी की कीमत में 118 रुपए प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला। जिसके बाद दाम 46,240 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो