scriptआठ साल में पहली बार सोना 1500 डॉलर प्रति औंस के पार, भारत में नए स्तर पर पहुंचे सोने के दाम | Gold crosses 1500 dollars an ounce for 1st time in 8 years | Patrika News

आठ साल में पहली बार सोना 1500 डॉलर प्रति औंस के पार, भारत में नए स्तर पर पहुंचे सोने के दाम

locationनई दिल्लीPublished: Aug 07, 2019 03:20:18 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

एमसीएक्स पर 37,830 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा सोना
एमसीएक्स पर चांदी का भाव तीन साल के सबसे ऊंचे स्तर पर

Gold Price

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोना बुधवार को 1,500 डॉलर प्रति औंस के पार चला गया है, जो कि पिछले आठ साल का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोने का भाव फिर नई ऊंचाई पर चला गया है। अमरीका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर और प्रमुख एशियाई करेंसी में आई कमजोरी के चलते महंगी धातुओं के दाम में जोरदार उछाल आया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने में लगातार चार दिनों से जबकि चांदी में तीन दिनों से तेजी का सिलसिला जारी है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआर्इ के फैसले के बाद होम लोन पर 20 हजार तो कार लोन पर 3200 रुपए की बचत

विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों और घरेलू मुद्रा में आई कमजोरी से भारत में भी सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और दोनों धातुएं लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। पूर्वाह्न् 10.46 बजे मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने के अक्टूबर अनुबंध में पिछले सत्र से 195 रुपये यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 37,692 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 37,830 रुपए तक उछला जो कि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। चांदी के सितंबर अनुबंध में 556 रुपये यानी 1.31 फीसदी की तेजी के साथ 43,043 रुपए प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 43,260 रुपए तक उछला। एमसीएक्स पर चांदी का भाव पांच अक्टूबर 2016 के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर है।

यह भी पढ़ेंः- Titanic जहाज बनाने वाली कंपनी हो रही है दिवालिया, कभी 35 हजार लोग करते थे काम

कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 11.6 डॉलर यानी 0.78 फीसदी की तेजी के साथ 1,495.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,502.25 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर सोने का भाव तकरीबन आठ साल के ऊंचे स्तर पर बना हुआ है क्योंकि जुलाई 2011 के बाद पहली बार सोने का भाव 1,500 डॉलर के पार गया है। चांदी का सितंबर अनुबंध कॉमेक्स पर 1.66 फीसदी की तेजी के साथ 16.718 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ था जबकि इससे पहले भाव 16.817 डॉलर प्रति औंस तक उछला जो कि जून 2018 के बाद का स्तर है। कॉमेक्स पर चांदी का भाव करीब 13 महीने के ऊंचे स्तर पर है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने लगातार चौथी बार घटार्इ ब्याज दरें, अब कम हाे जाएंगी होम और पर्सनल लाेन की किस्त

कमोडिटी बाजार विश्लेषक अजय केडिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि महंगी धातुओं के प्रति निवेशकों का रुझान बढऩे का मुख्य कारण ट्रेड वॉर है और इसी वजह से एशियाई मुद्राओं में भारी गिरावट आई है जिससे सोने और चांदी के भाव में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों द्वारा सोने में खरीदारी किए जाने से सोने को सपोर्ट मिला है। केडिया ने वल्र्ड गोल्ड कांउसिल के आंकड़ों का जिक्र करते हुए बताया कि 2019 की दूसरी तिमाही में केंद्रीय बैंकों ने 224.4 टन सोने की खरीदारी की जबकि 2019 की पहली छमाही के आंकड़ों को देखें तो यह 374.1 टन है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा ईटीएफ की खरीदारी में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो