scriptमई में 500 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है सोना, जानिए कितने हो चुके हैं दाम | Gold has become more expensive than Rs 500 in May | Patrika News

मई में 500 रुपए से ज्यादा महंगा हो चुका है सोना, जानिए कितने हो चुके हैं दाम

Published: May 06, 2021 03:21:13 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना की कीमत की बात करें तो मौजूदा समय 2 बजकर 45 मिनट पर सोना 177 रुपए की तेजी के साथ 47,177 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47,042 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।

नई दिल्ली। जब से मई का महीना शुरू हुआ है तब से सोना और चांदी कीमत में तेजी का माहौल बना हुआ है। इस महीने में सोना 500 रुपए और चांदी 2100 रुपए तक महंगा हो चुका है। विदेशी बाजारों में इसी तरह की तेजी देखने को मिल रही है। भारत में कोरोना वायरस के मामले ज्यादा आने और इंटरनेशनल मार्केट में डॉलर के गिरने के कारण सोना और चांदी की कीमत में एक फीसदी तक की तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें आने वाले दिनों में सोना और चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आइए आपको भी बताते हैं भारतीय बाजार और इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी की कीमत कितनी हो गई है।

यह भी पढ़ेंः- Ajit Singh Property: 9 करोड़ रुपए की एग्रीकल्चर लैंड और 6 करोड़ का फ्लैट, ना गाड़ी और ना सोना-चांदी

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
पहले बात विदेशी बाजार की करें तो न्यूयॉर्क के कॉमेक्स मार्केट में सोने की कीमत करीब 11 डॉलर की तेजी के साथ 1795 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट में करीब 8 डॉलर की तेजी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से दाम 1794.63 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 26.84 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि सिल्वर स्पॉट 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 26.69 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है।

घरेलू वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत
वहीं बात घरेलू वायदा बाजार में सोना की कीमत की बात करें तो मौजूदा समय 2 बजकर 45 मिनट पर सोना 177 रुपए की तेजी के साथ 47,177 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 47,042 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी 1 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में चांदी 580 रुपए की तेजी के साथ 70,199 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी सुबह 69,692 रुपए पर खुली थी।

यह भी पढ़ेंः- RBI ने किया है बड़ा ऐलान, किन लोगों को मिलेगा Loan Restructuring का फायदा

मई में चांदी 2100 और सोना 500 रुपए तक महंगा
मई के महीने सोना और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। खासकर चांदी की कीमत में ज्यादा तेज देखने को मिली है। 30 अप्रैल को चांदी 68,366 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। जबकि आज चांदी 70,496 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ उच्च स्तर पर आ गई। यानी इस महीने में चांदी 2100 रुपए तक महंगी हो चुकी है। वहीं सोना चांदी के मुकाबले कम सस्ता हुआ है। 30 अप्रैल को सोना 46,737 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था। जिसके बाद आज सोना कारोबारी सत्र के दौरान 47,263 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ दिन के उच्च स्तर पर आ गया। यानी मई के महीने में सोना 526 रुपए तक महंगा हुआ है।

उच्चतम स्तर से अभी 9000 रुपए सस्ता है सोना
मई में सोना 525 रुपए महंगा होने के बाद भी अगस्त 2020 के मुकाबले 9000 रुपए तक सस्ता है। आंकड़ों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में सोना 56191 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था। जो आज सोना 47055 रुपए के साथ दिन के न्यूनतम स्तर पर पहुंचा। यानी तब से अबत क सोना 9000 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हो चुका है। वहीं चांदी भी करीब 10 हजार रुपए सस्ती है। अगस्त में चांदी 79980 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी।

यह भी पढ़ेंः- Tata Steel Share में एक साल में 4 गुना से ज्यादा का इजाफा, मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी

क्या कहते हैं जानकार
केडिया एडवाजरी के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि अमेरिकी विदेश मंत्री जेनेट येलेन द्वारा स्पष्ट किए जाने के बाद कि वह दर में ना तो वृद्धि की भविष्यवाणी कर रहा थी और ना ही न ही सिफारिश कर रहा थी। रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी देखने को मिल रहा है। तकनीकी रूप से सोने की कीमत 1800 डॉलर से नीचे हैं, लेकिन आने वले दिनों में यह 1856 डॉलर के स्तर को पार सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो