script40 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी 50 हजार के करीब | Gold has crossed 40 thousand and silver is close to 50 thousand | Patrika News

40 हजार के पार पहुंचा सोना, चांदी 50 हजार के करीब

Published: Aug 29, 2019 05:02:36 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

250 रुपए चमक कर पहली बार 40 हजार रुपए पर पहुंचा
चांदी की कीमत 200 रुपए उछलकर 49050 रुपए पर

Gold Price Today

Gold and silver prices rise due to global reasons, increase of Rs 150

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी उतार चढ़ाव के बीच घरेलू स्तर पर डॉलर की तुलना में रुपया के कमजोर पडऩे के दबाव में गुरूवार को सोना दिल्ली सर्राफा बाजार में 250 रुपए चमक कर पहली बार 40 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। खास बात ये है कि इसमें 3 फीसदी का जीएसटी शामिल नहीं है। वहीं चांदी की कीमत 200 रुपए उछलकर 49050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी
लंदन एवं न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं में उतार चढ़ाव का रूख बना हुआ है। सोना हाजिर आज 0.06 फीसदी उतरकर 1537.85 डॉलर प्रति औंस बोला गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 0.07 फीसदी गिरकर 1537.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.87 प्रति बढ़कर 18.49 डॉलर प्रति औंस बोली गई। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में जारी उतार चढ़ाव के साथ ही अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव को देखते हुए निवेशकों के पीली धातु की ओर रूख करने से इसमें उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स में 383 अंकों लुढ़का

स्थानीय बाजार में रिकॉर्ड स्तर पर सोना और चांदी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए चमककर 40,220 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,050 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी 400 रुपए चढ़कर 30,200 रुपए के भाव बिकी। चांदी में भी तेजी का रूख बना रहा। चांदी हाजिर 200 रुपये चमककर 49050 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान चांदी वायदा 785 रुपए उछलकर 47230 रुपए प्रति किलो पर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली 300-300 रुपए चमक कर क्रमश:110000 और 120000 रुपए प्रति सैकड़ा बोला गया।

यह भी पढ़ेंः- सिंगल ब्रांड रिटेल के लिए आसान हुआ नियम, लोकल सोर्सिंग में 30 फीसदी की छूट

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 40,220 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 40,050 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 49,050 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 47,230 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 110,000 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 120,000 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो