scriptदो दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में उछाल | gold near 32 thousand rs and silver also high in delhi bullian market | Patrika News

दो दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में उछाल

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2018 05:21:36 pm

Submitted by:

Manoj Kumar

वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने और स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से दो दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में तेजी रही।

Gold and Silver

दो दिन की गिरावट के बाद सोने-चांदी में उछाल

नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के बीच स्थानीय खुदरा जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ शुक्रवार को 210 रुपए की छलांग लगाकर 31,990 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी बढ़ने से चांदी भी 70 रुपए की बढ़त के साथ 40,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 1.55 डॉलर फिसलकर 1,288.60 डॉलर प्रति औंस रहा। अमरीका का जून सोना वायदा भी 0.9 डॉलर की गिरावट के साथ 1,288.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.01 डॉलर लुढ़ककर 16.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
अमरीकी बांड यील्ड में 15 आधार अंकों की बढ़त

विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के चार माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से सोने की मांग सुस्त पड़ी है। इसके अलावा अमरीकी बांड यील्ड के वर्ष 2011 के बाद के उच्चतम स्तर पर टिके रहने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा है। अमरीकी बांड यील्ड इस सप्ताह 15 आधार अंकों की बढ़त के साथ 3.128 फीसदी पर पहुंच गया है जिससे यह आशंका बढ़ गई है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व इस साल और दो बार ब्याज दर में बढ़ोतरी कर सकती है।
मांग आने से स्थानीय बाजार में रही रौनक

वैश्विक दबाव के बावजूद स्थानीय मांग आने से सोना स्टैंडर्ड लगातार दो दिन की गिरावट से उबरता हुआ 210 रुपए चमककर 31,990 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,840 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। हालांकि, गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। चांदी में भी तेजी का रुख रहा। औद्योगिक उठाव बढ़ने से चांदी 70 रुपए चमककर 40,820 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में भी तेजी रही और यह 300 रुपए महंगी होकर 40,170 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 75 हजार रुपए और 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम (रुपए में)

– सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,990

– सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,840

– चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 40,820
– चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,170

– सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000

– सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा :76,000

– गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो