scriptएक बार फिर से 40 हजारी सोना, चांदी 48000 रुपए के पार पहुंचा | Gold once again on 40,000, Silver crosses 48000 Rs mark | Patrika News

एक बार फिर से 40 हजारी सोना, चांदी 48000 रुपए के पार पहुंचा

Published: Nov 04, 2019 03:52:53 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोना के दाम में देखने को मिली 115 रुपए प्रति दस ग्राम की मजबूती
चांदी की कीमत में 200 रुपए प्रति किलोग्राम की देखने को मिली बढ़त

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच स्थानीय ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 115 रुपए चमककर 40,085 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 200 रुपए की बढ़त के साथ 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। आपको बता दें कि शनिवार को सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से सोने के दाम 40 हजार रुपए प्रति दस ग्रााम से नीचे आ गए थे।

यह भी पढ़ेंः- व्हाट्सएप जासूसी कांड: महज 9 सालों में करीब 7 मिलियन डॉलर से 1 बिलियन डॉलर का बन चुका है NSO ग्रुप

विदेशों में सोने के दाम में गिरावट
विदेशों में सोने में गिरावट रही। सोना हाजिर 3.30 डॉलर टूटकर 1,510.60 डॉलर प्रति औंस के भाव बिका। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच पिछले 16 महीने से जारी व्यापार युद्ध के संबंध समझौते की उम्मीद से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण कम हुआ है। दोनों देशों ने शुक्रवार को कहा था कि व्यापार युद्ध को लेकर जारी वार्ता में अच्छी प्रगति हुई है। अधिकारियों ने बताया कि एक महीने के भीतर किसी समझौते पर हस्ताक्षर हो सकता है। वहीं दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा एक डॉलर चमककर 1,512.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की बढ़त में 18.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- कर्मचारी के साथ रिलेशन बनाने में फंसे मैकडोनाल्ड के सीईओ, कंपनी ने निकाला बाहर

सोने के दाम में देखने को मिली तेजी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 115 रुपए चढ़कर 40,085 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी 95 रुपए की मजबूती के साथ 39,915 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए पर स्थिर रही। चांदी हाजिर 200 रुपए चढ़कर 48,100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा 246 रुपए की तेजी के साथ 46,638 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- यस बैंक के सीईओ ने बताया क्या है फंसे हुए कर्ज की वजह, क्यों हुआ बैंक को नुकसान

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 40,085 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,915 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 48,100 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 46,638 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,300 रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो