scriptलगातार दो दिनों में 220 रुपए सस्ता हो गया सोना आैर चांदी में आर्इ 270 रुपए की गिरावट | Gold price 220 rs and silver price down 270 rs in two consecutive days | Patrika News

लगातार दो दिनों में 220 रुपए सस्ता हो गया सोना आैर चांदी में आर्इ 270 रुपए की गिरावट

Published: Oct 17, 2018 03:03:39 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

बुधवार को सोने की कीमतों में 150 रुपए आैर चांदी की कीमतों में 220 रुपए की कटौती देखने को मिली हैं।

Gold Price

लगातार दो दिनों में 220 रुपए सस्ता हो गया सोना आैर चांदी में आर्इ 270 रुपए की गिरावट

नर्इ दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पडऩे के बीच ऊंचे भाव पर त्योहारी मांग में आर्इ सुस्ती से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपए फिसलकर 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस बीच औद्योगिक ग्राहकी कम होने से चांदी भी 220 रुपए सस्ती होकर 39,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। आपको बता दें कि सोने में यह लगातार दूसरे दिन गिरावट आर्इ है। लगातार दो दिनों में सोने के दाम में

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना आैर चांदी
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, लंदन का सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत की गिरावट में 1,222.74 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.4 प्रतिशत लुढ़ककर 1,226.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु की मांग कमजोर पड़ी है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.5 प्रतिशत की गिरावट में 14.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गर्इ।

स्थानीय स्तर पर सोना आैर चांदी
वैश्विक दबाव और त्योहारी मांग घटने से सोने के भाव लगातार दूसरे दिन लुढ़के हैं। सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए फिसलकर 32,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही गिरकर 31,880 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,700 रुपए पर टिकी रही। औद्योगिक ग्राहकी के कम आने और सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने से चांदी हाजिर 220 रुपए की गिरावट में 39,480 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। चांदी वायदा भी 250 रुपए की गिरावट में 38,850 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000-1,000 रुपये लुढ़ककर क्रमश: 75 हजार और 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 32,030
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,880
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 39,480
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 38,850
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 75,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,700

ट्रेंडिंग वीडियो