scriptसोना हुआ 150 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में 300 रुपए की कटौती | Gold Price cut 150 rs, silver price 300 rs down in delhi | Patrika News

सोना हुआ 150 रुपए सस्ता, चांदी के दाम में 300 रुपए की कटौती

Published: Jun 15, 2019 04:49:52 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज सोने के दाम 3,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत में कटौती से दाम हुए 33,720 रुपए प्रति दस ग्राम
चीन और अमेरिका से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने से बढ़ी सोने की मांग

Gold is expensive on Akshaya Tritiya, silver is cheaper

अक्षय तृतीया पर सोना महंगा चांदी सस्ती, बाजार में रौनक

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमतों धातुओं में सप्ताह के अंत में रही नरमी से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के दाम 150 रुपए टूटकर 33,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर और चांदी की कीमत 300 रुपए उतरकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि बीते चार दिनों से सोना और चांदी के दाम में इजाफा देखने को मिल रहा था। रिपोर्ट के अनुसार सोना एमसीएक्स पर बीते चार दिनों में काफी बढ़ा है। जानकारों का कहना है कि लोगों का एक बार फिर से सोने की ओर रुझान बढ़ा है। साथ ही वो निवेश के सुरक्षित समझ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- साई बाबा मंदिर के चढ़ावे को देख डरे बैंक, जमा करने से किया इनकार

विदेशों में सोने की डिमांड ज्यादा
विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर शुक्रवार को 0.90 फीसदी चढ़कर 1,340.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। हांलाकि इससे पहले दिन में कारोबार के दौरान इस वर्ष यह पहली बार 1,350 डॉलर के पार निकल गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 1,341.35 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका से कमजोर आर्थिक आंकड़े आने और पश्चिम एशिया में राजनीतिक तनाव बढऩे से सुरक्षित धातु की मांग बढ़ी है।

यह भी पढ़ेंः- तीन घंटे से ज्यादा Cashless ATM पर बड़ा आदेश, RBI लगाएगा बैंकों पर जुर्माना

अमरीका ने ईरान पर लगाया आरोप
अमरीका ने गुरुवार को ईरान पर आरोप लगाया कि उसने ओमान की खाड़ी में कच्चे तेल के दो टैंकरों पर हमला किया है। इससे अमेरिका-ईरान के संघर्ष को लेकर चिंता बढ़ गई है। चीन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मई में चीन के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 17 साल के निचले स्तर 5 फीसदी पर आ गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 प्रतिशत गिरकर 14.85 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ेंः- सेबी की एनडीटीवी के प्रमोटर्स प्रणय और राधिका राॅय पर बड़ी कार्रवाई, पदों से हटने का दिया आदेश

स्थानीय बाजार में सोना और चांदी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 150 रुपए गिरकर 33,720 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट लेकर 33,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। हालांकि आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चमककर 26,800 रुपए पर पहुंच गई। चांदी में भी नरमी देखी गई। चांदी हाजिर 300 रुपए उतरकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 640 रुपए उतरकर 36,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिका रहा।

यह भी पढ़ेंः- राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल के दाम 70 से नीचे, डीजल हुआ 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 33,720
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 33,550
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 38,100
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,800
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,800

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो