scriptत्योहार के सीजन में साेने की कीमत में देखने को मिली गिरावट, चांदी 650 रुपए सस्ती | Gold price down 100 rs and silver price fall 650 rs 3 sept 2018 | Patrika News

त्योहार के सीजन में साेने की कीमत में देखने को मिली गिरावट, चांदी 650 रुपए सस्ती

Published: Sep 03, 2018 03:27:25 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 100 रुपए आैर चांदी की कीमत में 650 रुपए की कटौती देखने को मिली है।

Gold Price

त्योहार के सीजन में साेने में देखने को मिली गिरावट, चांदी 650 रुपए सस्ती

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक बढऩे के बावजूद त्योहारी सीजन से पहले सर्राफा कारोबारियों की मांग सुस्त पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना सोमवार को 100 रुपए लुढ़ककर 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान सिक्का निर्माताओं के उठाव में कमी आने और औद्योगिक ग्राहकी कम आने से चांदी 650 रुपए की तेज गिरावट के साथ 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ । विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती माँग ठीक-ठाक है लेकिन सर्राफा कारोबारियों ने अपनी खरीद कम कर दी है। सोने के भाव पर दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने का असर भी है।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.90डॉलर चढ़कर 1,203.40 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.3 डॉलर के सुधार के साथ 1,209.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी हाजिर में 0.01 डॉलर की गिरावट रही और यह 14.50 डॉलर प्रति औंस रही।

स्थानीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत
स्थानीय बाजार में कमजोर मांग से सोना हाजिर 100 रुपए की गिरावट 31,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 31,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी हालांकि 24,500 रुपए पर टिकी रही। सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग से चांदी हाजिर 650 रुपए टूटकर 38,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 37,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। चांदी वायदा में 425 रुपए की तेज गिरावट देखी गर्इ और यह 36,695 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। चांदी की गिरावट से सिक्कों की खनक भी कमजोर पड़ गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली 1,000-1,000 रुपए लुढ़ककर क्रमश: 72,000 रुपए और 73,000 रुपए प्रति सैंकड़ा पर आ गए।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,250
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,100
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 37,700
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 36,695
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 72,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 73,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,500

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो