script

सोना हुआ 100 रुपए प्रति दस ग्राम हुआ सस्ता, चांदी 955 रुपए चमकी

locationनई दिल्लीPublished: Aug 13, 2019 05:02:37 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

सोने के दाम 38,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आए
चांदी की कीमत 44,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची

gold_jewels.jpg

gold_jewels

नई दिल्ली। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम रिकॉर्ड स्तर से फिसलते हुए मंगलवार को 100 रुपए की नरमी के साथ 38,370 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए। वहीं चांदी की कीमत 955 रुपए की छलांग लगाकर 44,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

विदेशों में बढ़ी सोने और चांदी की चमक
विदेशी में दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त तेजी रही। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार वहां सोना हाजिर 12.10 डॉलर चमककर 1,523.85 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। अक्टूबर का अमरीकी सोना वायदा भी 18.50 डॉलर की बढ़त में 1,529.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि वैश्विक स्तर पर व्यापार युद्ध और आर्थिक मंदी की चिंता में निवेशकों ने पूंजी बाजार में जोखिम लेने की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है।

यह भी पढ़ेंः- रुपए में गिरावट, ट्रेड वाॅर आैर सियाम की रिपोर्ट की वजह से डूबे 2.27 लाख करोड़

ट्रेड वॉर की वजह से बढ़ा निवेश
अमरीका और चीन के बीच पहले से ही व्यापार युद्ध ने निवेशकों की ङ्क्षचता बढ़ाई हुई है। हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के प्रदर्शन और अर्जेंटीना के मुद्रा संकट के कारण आर्थिक मंदी की आशंका भी बढ़ गयी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर भी 0.33 डॉलर (करीब दो प्रतिशत) उछलकर 17.39 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- कारों आैर दुपाहिया वाहनों की बिक्री में सदी की सबसे बड़ी गिरावट

स्थानीय बाजार में टूटे सोने के दाम
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए टूटकर 38,370 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपए चमककर 28,800 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। चांदी की औद्योगिक मांग आने से इसमें तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 955 रुपए की बढ़त में 44,280 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। चांदी वायदा गत दिवस के 43,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपए चढ़कर क्रमश: 89 हजार और 90 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ेंः- मुकेश अंबानी के बाद डालमिया करेंगे जम्मू कश्मीर में निवेश, दो महीने में सौंपेगे पूरा प्लान

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 38,370
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 38,200
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 44,280
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 43,000
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 89,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 90,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 28,800

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो