script100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 800 रुपए का इजाफा | gold price fall by 100 rupees but hike in price of silver | Patrika News

100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 800 रुपए का इजाफा

locationनई दिल्लीPublished: Mar 09, 2019 04:30:26 pm

Submitted by:

Dimple Alawadhi

शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
चांदी 800 रुपए चढ़कर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

gold silver price

100 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के दाम में 800 रुपए का इजाफा

नई दिल्ली। मजबूत वैश्विक रुख के बावजूद स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग से शनिवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 33,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी 800 रुपए चढ़कर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें

SBI ने की अनोखी पहल, इस तरह ग्राहकों को लाभ पहुंचाने वाला बना देश का पहला बैंक


इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी के दाम

इस संदर्भ में कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय आभूषण कारोबारियों के साथ-साथ खुदरा विक्रेताओं की मांग कमजोर पड़ने से सोने के भाव में गिरावट आई। हालांकि, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख ने गिरावट को थामने का प्रयास किया। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना कई हफ्तों की गिरावट के बाद शुक्रवार को सुधरकर 1,298.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। चांदी बढ़कर 15.31 डॉलर प्रति औंस पर रही।

यह भी पढ़ें

PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


दिल्ली सर्राफा बाजार में इतना है सोना-चांदी का दाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में, 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश : 100-100 रुपए गिरकर 33,170 रुपए और 33,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। शुक्रवार को सोना 200 रुपए की मजबूती के साथ बंद हुआ था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 26,400 रुपए प्रति इकाई के पूर्वस्तर पर ही रही। वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 800 रुपए सुधरकर 39,900 रुपए प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलिवरी 418 रुपए बढ़कर 38,728 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 80,000 रुपए और 81,000 रुपए प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहा।

 

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो