scriptसोना खरीदने का बेहतरीन मौका, दो दिन में इतने घट गए दाम | gold price falls more than 500 rs within two days | Patrika News
बाजार

सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, दो दिन में इतने घट गए दाम

अगर आप सोना खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो देर मत करिये। क्योंकि पिछले दो दिनों में सोने के भाव में 500 रुपए से ज्यादा की कटौती हो चुकी है।

May 29, 2018 / 05:54 pm

Saurabh Sharma

Petrol

सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, दो दिन में इतने घट गए दाम

नर्इ दिल्ली। अगर आप सोना खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो देर मत करिये। क्योंकि पिछले दो दिनों में सोने के भाव में 500 रुपए से ज्यादा की कटौती हो चुकी है। सोमवार के कारोबारी दिन में भी सोने में इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। सोमवार को सोने के भाव में 400 रुपए से ज्यादा कम हुए थे। वहीं मंगलवार को भी 100 रुपए से ज्यादा कटौती देखने को मिली।

इतना कम हुआ सोना आैर चांदी
वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पडऩे से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए टूटरकर 31860 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 70 रुपए चढ़कर 40900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में लगभग तेजी का रूख रहा है। सोना हाजिर 1.75 प्रतिशत बढ़कर 1303.35डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि अमेरिका सोना वायदा 0.4 प्रतिशत गिरकर 1303.3 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी मामूली बढ़त के साथ 16.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

घरेलू स्तर पर सोने के भाव
घरेलू बाजार में पीली धातु पर दबाव देखा गया है। सोना स्टैंडर्ड 105 रुपए गिरकर 31860 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। इस दौरान सोना बिटुर भी इतने की ही गिरावट लेकर 31710 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। पीली धातु की गिरावट की तुलना में सफेद धातु में तेजी दर्ज की गर्इ। चांदी 70 रुपए चमककर 40900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। चांदी वायदा भी 40120 रुपए प्रति किलोग्राम पर रहा। हालांकि इस दौरान सिक्का लिवाली और बिकवाली में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 76 हजार रुपए और 77 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा।

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 31,860
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 31,710
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 40,900
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,120
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 76,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 77,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 24,800

Home / Business / Market News / सोना खरीदने का बेहतरीन मौका, दो दिन में इतने घट गए दाम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो