script270 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में 330 रुपए प्रति किलो की कटौती | gold price fell 270 rs and silver price reduce 330 rs on 7 feb 2019 | Patrika News

270 रुपए प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में 330 रुपए प्रति किलो की कटौती

Published: Feb 07, 2019 03:02:09 pm

Submitted by:

Saurabh Sharma

दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 270 रुपए फिसलकर 34,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 330 रुपए फिसलकर 41,030 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ।

Gold and silver price

270 रुपए प्रति दस दस सस्ता हो गया सोना, चांदी की कीमत में 330 रुपए प्रति किलो की कटौती

नर्इ दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही गिरावट के बीच ऊंचे भाव पर खुदरा जेवराती खरीद कमजोर पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 270 रुपए फिसलकर 34,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान चांदी भी 330 रुपए फिसलकर 41,030 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गर्इ। बुधवार को भी सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखने को मिली थी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में सोना आैर चांदी की कीमत
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 2.07 डॉलर की गिरावट के साथ 1,304.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अप्रैल का अमरीकी सोना वायदा भी 07 डॉलर की गिरावट में 1,307.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बढ़ा हुआ है। हालांकि अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दोबारा शटडाउन की धमकी के कारण सोने के भाव 1,300 डॉलर प्रति औंस से अधिक बने हुए हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.02 डॉलर की तेजी के साथ 15.69 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गयी।

स्थानीय बाजार में सोना आैर चांदी की कीमत
स्थानीय बाजार में पीली धातु की जेवराती माँग घटने से सोना स्टैंडर्ड 270 रुपए फिसलकर 34,180 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतना ही लुढ़ककर 34,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 26,100 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग सुस्त पडऩे से चांदी हाजिर 330 रुपए लुढ़ककर 41,050 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा हालांकि 75 रुपए चमककर 40,400 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गर्इ। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

दिल्ली सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के दाम
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 34,180
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 34,030
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 41,050
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 40,400
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 80,000
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 81,000
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 26,100

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो